img-fluid

महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ ठगे थे, अब बंगाल से पकड़ा गया ठग

December 31, 2025

डेस्क: देशभर में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के जरिए ठगी (Fraud) करने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन एक के एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस (Police) भी इस तरह की घटनाओं में बिल्कुल कोताही नहीं बरत रही है. ऐसे ही एक मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की साइबर पुलिस (Cyber ​​Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर (Female Professor) से 3 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

यह पूरा मामला नवंबर साल 2024 का है. पटना के कदमकुआं इलाके में रहने वाली एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को साइबर फ्रॉड ने फोन किया. उसने महिला से कहा कि आपने एसबीआई से क्रेडिट कार्ड से अप्लाई किया था. उस कार्ड से 1.15 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, जो कि मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा है. यह बात सुनते ही महिला काफी घबरा गई. फ्रॉड ने इसके बाद महिला प्रोफेसर की बात एक फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी से कराई.


फर्जी अधिकारी ने महिला को धमकाते हुए फर्जी अरेस्ट वारंट भेज दिया और कहने लगा कि अब आपके खाते की जांच होगी. ठगों ने महिला को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस दौरान फर्जी अधिकारी ने महिला को एक अकाउंट नंबर दिया और कहा कि आपके खाते में जितना भी पैसा है, उसे इस खाते में ट्रांसफर कीजिये. आरबीआई इसकी जांच करेगा, सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद आपको एनओसी मिलेगी.

महिला प्रोफेसर ने 48 घंटे में अपनी तीन एफडी तोड़कर 3 करोड़ रुपए ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इतना ही नहीं, ठग ने आरबीआई से एनओसी लेने के लिए अतिरिक्त 7.50 लाख रुपए की मांग की थी. हालांकि, इस दौरान महिला के बेटे ने उसे फोन किया. बात के करते ही वह मां की परेशानी को समझा गया. ज्यादा जिद करने पर महिला ने बेटे को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.

पटना साइबर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. अब करीब 1 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद पुलिस ने महिला प्रोफेसर से ठगी करने वाले एक शातिर को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शुभम रॉय के तौर पर हुई है, जो कि हुगली जिले के सरेमपुर इलाके का रहने वाला है. कल्याणी साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.

कल्याणी पुलिस की टीम डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ की ठगी के मामले में शुभम की तलाश कर रही थी. बंगाल पुलिस ने शुभम की गिरफ्तारी की जानकारी पटना पुलिस को भी दी है. पटना साइबर पुलिस महिला प्रोफेसर से जुड़े ठगी के मामले में शुभम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Share:

  • इंदौर: भागीरथपुरा में दूषित पानी का प्रकोप, कैलाश विजयवर्गीय ने लिया जायजा; अस्पतालों को मुफ्त इलाज के निर्देश

    Wed Dec 31 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) स्थित भागीरथपुरा क्षेत्र (Bhagirathpura Area) में दूषित पानी (Contaminated Water) के कारण फैली बीमारी (Disease) ने प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved