
डेस्क: पिता (Father) जहां अपने बच्चों (Children) के सुनहरे भविष्य के सपने लेकर इजराइल (Israel) जाने की तैयारी कर रहा था, वहीं किस्मत ने ऐसा कहर बरपाया कि एक ही रात में उसके दोनों मासूम बच्चों की जिंदगी छिन गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के भुड़सुरी गांव (Bhudasuri Village) की है, जहां सर्पदंश (Snakebite) से भाई-बहन (Brother-Sister) की मौत हो गई.
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुसुम गांव निवासी झूरी यादव की बेटी की शादी मऊ जनपद के भुड़सुरी गांव निवासी योगेश यादव से हुई थी. शादी के बाद दंपती को एक बेटा और एक बेटी हुई, जिनके नाम अनन्या यादव (6 वर्ष) और शिवांश यादव (3 वर्ष) हैं. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहे थे. ठंड के मौसम में रोज़ की तरह दोनों बच्चों ने रात का भोजन किया और सो गए.
रात में कुछ समय बाद जब मां अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए उन्हें जगाने पहुंची, तो दोनों के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी. यह देखकर वह घबरा गई और शोर मचाया. परिजन तत्काल दोनों बच्चों को मऊ जनपद के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों बच्चों की मौत सर्पदंश के कारण हुई थी.
इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रोती-बिलखती रही और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त हो गया.
बताया जाता है कि परिजन सांप के डसे दोनों बच्चों को लेकर अमवा गांव स्थित अमवा सती माई धाम भी पहुंचे थे, जहां धार्मिक आस्था के अनुसार उन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों ने दोनों मासूमों का अंतिम संस्कार कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved