img-fluid

VI का खत्म हो जाएगा बुरा वक्त? 87695 करोड़ के कर्ज पर सरकार ने दी बड़ी राहत

December 31, 2025

डेस्क। भारत (India) के टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) में लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रही Vodafone Idea को आखिरकार राहत मिली है, लेकिन निवेशकों (Investors) के लिए यह खबर मिश्रित संदेश लेकर आई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने कंपनी के ए़डजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया 87,695 करोड़ रुपये पर पांच साल का मोरेटोरियम (Moratorium) मंजूर किया। इसका मतलब है कि वोडाफोन आइडिया को AGR से जुड़ी बकाया राशि (Money) तुरंत चुकानी नहीं होगी और यह भुगतान FY32 से FY41 के बीच दस साल में किश्तों में किया जाएगा।

हालांकि, इस ऐलान के बावजूद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बुधवार को शेयर गिरकर ₹10.76 पर बंद हुआ, यानी निवेशकों को बड़ा झटका लगा। एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में यह प्रतिक्रिया इस बात को लेकर है कि राहत लंबे समय तक लागू होगी और कंपनी को अभी भी भविष्य में बड़े भुगतान करने होंगे।


केंद्रीय योजना के अनुसार, मोरेटोरियम के दौरान किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा, जिससे वोडाफोन आइडिया को अपने भारी कर्ज और ऑपरेशनल चुनौतियों को संभालने में मदद मिलेगी। मोरेटोरियम के खत्म होने के बाद बाकी बकाया राशि छह से दस किश्तों में चुकानी होगी। AGR बकाया का मूल्यांकन टेलीकॉम विभाग करेगा, जिसमें डिडक्शन वेरिफिकेशन गाइडलाइंस और ऑडिट रिपोर्ट्स को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए सरकार एक कमेटी बनाएगी जो बकाया राशि के प्रबंधन और भुगतान के तरीकों का निर्णय लेगी।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस कदम का मकसद वोडाफोन आइडिया में सरकार की 49% हिस्सेदारी की सुरक्षा करना, टेलीकॉम मार्केट में प्रतिस्पर्धा बनाए रखना और 20 करोड़ वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के हितों की रक्षा करना है। हालांकि, FY18 और FY19 के AGR बकाया, जो सुप्रीम कोर्ट के 2020 के आदेश के तहत तय हो चुके हैं, FY26 से FY31 के बीच अदा करने होंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

Share:

  • पश्चिम बंगाल में भाजपा किन नेताओं के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव? अमित शाह ने दिए तालमेल बिठाने के निर्देश

    Wed Dec 31 , 2025
    कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तीन-दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को कोलकाता (Kolkata) पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान राज्य में भाजपा नेताओं (BJP Leaders) और सांसदों आदि के साथ मुलाकात की है। अमित शाह के इस दौरे से साफ हो गया है कि भाजपा अब पश्चिम बंगाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved