img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी नेता से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

December 31, 2025

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. उनका अंतिम संस्कार ढाका में हुआ है. इस दौरान भारत (India) के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की. उन्होंने अपनी शोक संवेदना भी प्रकट की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक पत्र भी उन्हें सौंपा. इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर वहां मौजूद पाकिस्तान (Pakistan) के सीनियर राजनेता से भी मिले. इसकी तस्वरी सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं की पहली मुलाकात है.


विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के राजनेता सरदार अयाज सादिक (Politician Sardar Ayaz Sadiq) से हाथ मिलाया. वह पाकिस्तान असेंबली के नेशनल असेंबली स्पीकर हैं. यह एक अन-ऑफिशियल मुलाकात है, जो दोनों नेताओं के बीच हुई है. दोनों के बीच आपसी संबंध को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है. इन तस्वीरों को दोनों देश के विदेश मंत्रालय से जारी भी नहीं किया गया है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने जिस पाकिस्तान के राजनेता से मुलाकात की है, उन सरदार अयाज को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी नेताओं में माना जाता है. अयाज ने बालाकोट स्ट्राइक पर तब के पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद की खिल्ली भी उड़ाई थी. तब उन्होंने कहा था कि महमूद ने बोला था कि अगर भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा नहीं किया गया तो भारत हमला कर देगा.

Share:

  • किरिबाती ने विश्व में सबसे पहले नए साल का इस्तकबाल किया

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली । किरिबाती (Kiribati) ने विश्व में सबसे पहले नए साल का इस्तकबाल किया (Was first country in the World to celebrate New Year) । भारत से करीब साढ़े आठ घंटे पहले यहां नए साल के जश्न में लोग डूबे देखे गए। किरिबाती 33 एटोल (एटोल का मतलब होता है गोलाकार कोरल रीफ) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved