
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati) के सेट (Sets) पर भावुक होते नजर आए. सेट पर जब उन्होंने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (Actor Dharmendra) को याद किया तो उनकी आंखें नम हो गईं. शो शुरू होती ही बिग की आंखें नम हो गईं और उनकी आवाज भी भर्रा उठी. उन्होंने धर्मेंद्र सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि अपना दोस्त, अपना परिवार और अपना आदर्श बताया.
KBC 17 के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की चर्चा की. इस फिल्म की प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को मंच पर इनवाइट किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ की नातिन अगस्त्य नंदा भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए कहा कि फिल्म ‘इक्कीस’ सिर्फ कोई साधारण फिल्म नहीं, बल्कि धर्मेंद्र की ओर से दर्शकों के लिए छोड़ी गई एक अनमोल विरासत है. अपनी बात आगे रखते हुए बिग बने कहा कि एक सच्चा कलाकार आखिरी सांस तक अपनी कला से जुड़ा रहना चाहता है और धर्मेंद्र ने वो करके दिखाया. बिग बी ने उन्हें अपना दोस्त, अपना परिवार और अपना आदर्श बताते हुए नमन किया.
जिस वक्त अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र को याद कर रहे थे, उस वक्त उनकी आवाज कांपने लगी. उन्होंने अपनी बात रखते हुए धर्मेंद्र की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र वो एहसास थे, जो कभी खत्म नहीं होता. वह यादों और आशीर्वाद की तरह हमेशा साथ बना रहता है और आगे बढ़ने की ताकत देता है. धर्मेंद्र के जाने के बाद भी हर कोई उनका ही जिक्र करता रहता है. खासतौर पर बिग बी के साथ तो उनके काफी अच्छे रिश्ते थे.
बता दें कि बिग बी ने इस दौरान शोले से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उस वक्त एक सीन में धर्मेंद्र ने उन्हें इतनी मजबूती से पकड़ा था कि पर्दे पर दिखने वाला दर्द बिल्कुल असली लग रहा था. बिग बी ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र किसी पहलवान से कम नहीं थे. वो असली हीरो थे. उनकी यही चीजे उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved