img-fluid

इंदौर के युवा की बनाई आम आदमी की कहानी आई नजरों में

January 01, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) के युवा (young man) और लेखक (Author) की बनाई 14 एपिसोड की सीरिज सोशल मीडिया (Social media) पर पसंद की जा रही है। ये एक आम आदमी की कहानी है, जो जल्द ही शॉर्ट फिल्म (Short film) के रूप में भी लोगों के सामने होगी।



इसे अभिषेक मनोहरचंदा ने ही तैयार किया है। इसे लिखने से लेकर निर्देशन तक अभिषेक का ही है। 14 एपिसोड इंदौर में ही एयरपोर्ट रोड और आसपास शूट किए गए हैं, जिसमें से अब तक 5 एपिसोड अपलोड किए जा चुके हैं। आम आदमी की इस कहानी को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और ये मुंबई के एक बड़े कहानी प्लेटफॉर्म ऐप की नजरों में भी आई है। अभिषेक ने बताया कि फिलहाल इसे केवल इंस्टाग्राम पर ही अपलोड कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से इस कहानी को लोगों ने पसंद किया है। जल्द ही इसे शॉर्ट फिल्म के रूप में यूट्यूब पर भी अपलोड करेंगे। ये एक आम आदमी की कहानी है, जिसे एक असामाजिक तत्व बेटी के सामने थप्पड़ मार देता है। बेटी उस रास्ते से गुजरने से जब डरने लगती है, तो पुलिस की मदद ली जाती है, लेकिन पुलिस भी मदद नहीं करती। फिर आम आदमी उसे अपने तरीके से उसे सबक सिखाने की ठान लेता है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक इंदौर से ही है और कई प्रोजक्ट पर काम कर चुके हैं। फिल्म ‘टीटू अंबानी’ में उन्होंने संवाद लिखे थे, तो फिल्म ‘गुडलक’ को पूरी तरह लिखा है। हाल ही में उन्होंने एक मिनी वेब सीरिज ‘आपातकालीन बैठक’ के लिए काम किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
20 दिन में पूरी की शूटिंग
अभिषेक के साथ इस सीरिज में थिएटर के उन्हीं के साथ के 6 अन्य ने काम किया है। आम आदमी के किरदार में अभिषेक खुद है, साथ में शुद्धि शर्मा, आदित्य माहेश्वरी, लकी सोनगरा, सागर वाधवानी, पृथ्वी जोशी, भूषण शिंदे हैं। पूरी सीरिज को 20 दिन में शूट किया है। अभिषेक बताते हैं कि इसमें सबसे अच्छी बात ये रही कि सभी साथियों ने अपनी तरफ से संसाधनों का जुगाड़ करके इसे शूट किया और अब खुशी इस बात की है कि इसे पसंद किया जा रहा है। कहानी देखकर मुंबई से भी कई फोन आए हैं।

Share:

  • अमिताभ बच्चन के एक्सीडेंट के बाद परिवार और सहयोगियों की प्रतिक्रियाएँ

    Thu Jan 1 , 2026
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन(Actor Amitabh Bachchan) और उनके परिवार के लिए उनका एक्सीडेंट सबसे बुरा समय था। जुलाई 1982 में अमिताभ बेंगलुरु में कुली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें इतनी भयानक चोट(serious injury) लगी कि जानलेवा स्थिति बन गई। एक्टर की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें एयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved