
इंदौर. इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) में मैनपावर (Manpower) की कमी और अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री (CM) की सख्ती के बाद आज बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव (ACS) संजय दुबे के अनुसार, आज शाम तक निगम में तीन नए योग्य अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
बीते कल मुख्यमंत्री की बैठक में यह बात उभरकर आई थी कि निगम में योग्य अधिकारियों की कमी के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। विशेष रूप से अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को लेकर शिकायतें आम हैं कि उनके पास काम का अत्यधिक बोझ है और वे अक्सर फोन नहीं उठाते। वहीं, भागीरथपुरा दूषित जल कांड के बाद नर्मदा प्रोजेक्ट के संजीव श्रीवास्तव भी रडार पर हैं। श्रीवास्तव लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं और उनकी कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
आज ACS संजय दुबे ने निगमायुक्त के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीडिया और नागरिकों से मिली शिकायतों के आधार पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।