img-fluid

नए साल का ‘खूनी आगाज’, दिनदहाड़े लूट के दौरान पति-पत्नी को मारी गई गोली

January 01, 2026

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) में नए साल (New Years) के पहले ही दिन अपराधियों (Criminals) ने पुलिस (Police) को खुली चुनौती दी है। दिनदहाड़े लूट के दौरान पति-पत्नी (Husband-Wife) को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुल के पास की है, जहां गांव जा रहे दंपति को बदमाशों ने घेर लिया और विरोध करने पर दोनों को गोली मार दी।

जानकारी के अनुसार, दिलीप अपनी पत्नी दिव्या के साथ बाइक से मैनपुरी से गोपालपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वे नगला रमन के पास बंबा पटरी पर पहुंचे, तभी एक अर्टिगा कार और दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने पहले दंपति के साथ मारपीट की, फिर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश दिलीप से मोबाइल फोन छीनने लगे। दिलीप के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। इसके बाद पत्नी दिव्या को भी गोली मार दी गई।


गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय मैनपुरी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दिव्या घटना के बाद से काफी घबराई हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

Share:

  • आतंकी रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

    Thu Jan 1 , 2026
    पुंछ। आतंकवाद (Terrorist) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस (Police) ने पुंछ जिले (Poonch District) में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे एक आतंकी हैंडलर और लॉन्च कमांडर की अचल संपत्ति कुर्क (Immovable Property Attached) कर ली है। यह कार्रवाई गुरसाई इलाके में की गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved