img-fluid

लातूर महानगरपालिका चुनाव में BJP ने 9 सीटों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

January 01, 2026

लातूर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में लातूर (Latur) महानगरपालिका चुनाव (Municipal Corporation Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा और चौंकाने वाला राजनीतिक फैसला लिया है। पार्टी ने इस बार लातूर शहर में कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिसमें से 9 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। भाजपा के इस कदम को “मुस्लिम फॉर्म्युला” के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने स्थानीय राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है।

भाजपा नेतृत्व का कहना है कि पार्टी केवल जाति या धर्म की राजनीति नहीं करती, बल्कि कार्यक्षमता, जनसंपर्क और सामाजिक संतुलन को प्राथमिकता देती है। इसी सोच के तहत लातूर शहर के विभिन्न प्रभागों से मुस्लिम समाज के सक्रिय, जमीनी स्तर पर काम करने वाले और जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी का मानना है कि इन उम्मीदवारों के जरिए अल्पसंख्यक समाज तक पहुंच मजबूत होगी और विकास की राजनीति को नई दिशा मिलेगी।


लातूर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देना केवल चुनावी गणित नहीं है, बल्कि यह संदेश भी है कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रही है। पार्टी नेताओं का दावा है कि लातूर में मुस्लिम समाज भी अब विकास, सुरक्षा और स्थिर प्रशासन को लेकर गंभीर है और भाजपा की नीतियों पर भरोसा जता रहा है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा का यह कदम कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि परंपरागत रूप से मुस्लिम वोट बैंक इन दलों के साथ माना जाता रहा है। ऐसे में भाजपा द्वारा 9 मुस्लिम उम्मीदवार उतारना विपक्षी दलों की रणनीति को प्रभावित कर सकता है। खासकर शहरी क्षेत्रों में जहां स्थानीय मुद्दे, बुनियादी सुविधाएं और विकास प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं।

Share:

  • ‘स्किल द नेशन’ चैलेंज लॉन्च किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

    Thu Jan 1 , 2026
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ‘स्किल द नेशन’ चैलेंज लॉन्च किया (Launched ‘Skill the Nation’ Challenge) । यह अभियान युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने वाले स्किल प्रोग्राम्स में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखता है। इस मौके पर राष्ट्रपति ने गुरुवार को ओडिशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved