
नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Mallikarjun Khadge and Rahul Gandhi) ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं (Wished the Countrymen Happy New Year) । उन्होंने नए साल को खुशहाली, स्वास्थ्य, समृद्धि और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का अवसर बताया ।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “इस खुशी भरे नए साल पर, मैं आप सभी को दिल से बधाई देता हूं। आइए, इस साल को कमजोर लोगों के अधिकारों (काम करने का अधिकार, वोट देने का अधिकार और सम्मान के साथ जीने के अधिकार) की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन बनाएं। आइए, हम सब मिलकर अपने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें, नागरिकों को मजबूत बनाएं और समाज में मेलजोल को मजबूत करें।” उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “हमारे युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की खुशहाली, हाशिये पर रहने वालों के लिए सम्मान और सभी के लिए बेहतर जिंदगी, ये हमारा साझा संकल्प होना चाहिए। आने वाला साल आप सभी के लिए खुशियां, खुशहाली और तरक्की लाए। हैप्पी न्यू ईयर, जय हिंद।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नववर्ष की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि नया साल सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए। हैप्पी न्यू ईयर 2026!
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। साथ ही उन्होंने देशवासियों के बीच आपसी स्नेह, सहयोग और सद्भावना बढ़ने की उम्मीद जताई।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को नए साल की शुभकामनाएं। कामना है कि 2026 सभी के लिए शांति, आशा, विकास और अवसर लेकर आए। आइए लोकतंत्र, एकता और हमारे राष्ट्र की सामूहिक भावना को मजबूत करें।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved