
डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) में विपक्ष लगातार शहबाज सरकार (Shehbaz Government) के खिलाफ खड़ा हो रहा है. विपक्ष ने 8 फरवरी 2026 को ब्लैक डे (Black Day) मनाने का ऐलान किया है. पूरे देश में चक्का जाम और शटर डाउन हड़ताल का ऐलान किया गया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन और ब्लैक डे मनाने की अपील की गई है. विपक्षी दलों के गठबंधन तहरीक तहफुज आईन-ए- पाकिस्तान (TTAP) ने यह अपील की है. उन्होंने मौजूदा सरकार की असफलताओं की एक लिस्ट तैयार की है. टीटीएपी, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी और अन्य विपक्षी दल शामिल हैं. इन्होंने सम्मेलन में मांग की कि निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं, मुख्य चुनाव आयुक्त की स्वतंत्र नियुक्ति हो.
डॉन के मुताबिक, 8 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम, शटर डाउन हड़ताल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लैक डे प्रदर्शन की अपील की गई है. दरअसल, सरकार के खिलाफ आवाम में नाराजगी है. आए दिन देश में हो रहे धमाकों और बिगड़ते आर्थिक हालात के चलते सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष का दो दिवसीय सम्मेलन चला. इसी के बाद 8 फरवरी को ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया गया. साल 2024 में 8 फरवरी को ही चुनाव हुए थे.
विपक्ष का कहना है कि चुनावों में धांधली हुई थी. इसी के चुनाव की दूसरी वर्षगांठ पर 8 फरवरी 2026 को ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया गया. इससे पहले पिछले साल भी इसी तारीख को ब्लैक डे मनाया गया था. जियो मीडिया के अनुसार विपक्षी गठबंधन ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता से देश में आर्थिक संकट बढ़ा है. नागरिक अधिकारों और संस्थाओं की रक्षा जरूरी है. साथ ही 8 फरवरी, 2024 के चुनावों को धांधली बताते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की गई है. यह मांग की गई कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए और उन्हें सजा दी जाए.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved