img-fluid

आरटीओ बाबू के पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी

July 20, 2020

इन्दौर। आरटीओ की महिला बाबू के पॉजिटिव आने के बाद आरटीओ कार्यालय में हडक़ंप की स्थिति मच गई और आज कई बाबू कार्यालय ही नहीं पहुंचे। 11 बजे तक कुछ अधिकारी भी कार्यालय में नजर नहीं आए थे।
आरटीओ जब से शुरू हुआ है तब से एजेंटों और एवजियों सहित यहां आवेदकों की भीड़ भी बढऩे लगी है। आरटीओ की जिस महिला बाबू में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह ऑटो परमिट का काम करती है। जिस दिन वह कार्यालय आई थी आरटीओ जितेन्द्रसिंह रघुवंशी से मिलन गई और अपने साथ के बाबुओं से भी मिली थी। महिला बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूछा कि वो किन-किन के संपर्क में आई तो आरटीओ की ओर से यहां काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है। वहीं जो बाबू महिला से क्लोज कान्टेक्ट में थे उनकी जांच करवाई जाएगी। विभाग ने अपनी सूची तो दे दी, लेकिन यहां बड़ी संख्या में एवजी और कम्प्यूटर ऑपरेटर भी काम करते हैं, जिनकी जांच की आवश्यकता है। कई एजेंट भी उक्त महिला बाबू के संपर्क में आए थे, उनमें भी दहशत बनी हुई है।

Share:

  • गैरजरूरी शादी व धार्मिक आयोजन में भाग नहीं लेंगे हाईकोर्ट के लोग

    Mon Jul 20 , 2020
    – कोरोना हुआ या कोई रिश्तेदार भी संक्रमित तो स्वस्थ होने का देना होगा प्रमाण इन्दौर। हाईकोर्ट के कर्मचारियों/अधिकारियों को गैरजरूरी शादी व धार्मिक आयोजन में भाग लेने से रोक दिया गया है। किसी को कोरोना हुआ या कोई रिश्तेदार भी संक्रमित होगा तो ऐसे व्यक्ति को स्वस्थ होने का प्रमाण देना होगा, तभी वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved