img-fluid

फलस्तीनी झंडे वाला हेलमेट पहनकर खेल के मैदान में उतरे कश्मीरी बल्लेबाज को मिली सजा, प्रबंधन ने टीम से निकाला

January 02, 2026

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक घरेलू लीग मैच के दौरान एक क्रिकेटर (batsman) के फलस्तीनी झंडे (Palestinian flag) के इस्तेमाल पर विवाद खड़ा हो गया है। कश्मीर का खिलाड़ी फुरकान भट्ट ने हेलमेट पर फलस्तीनी झंडा लगाया था। मामला गर्माने पर बल्लेबाज को टूर्नामेंट आयोजकों व टीम प्रबंधन ने टीम से बाहर निकाल दिया है।

मामला 31 दिसंबर दोपहर का है। जम्मू में केसी स्पोर्ट्स क्लब स्थित मैदान में टूर्नामेंट के दौरान जेके इलेवन किंग्स और जम्मू ट्रेल ब्लेजर्स के बीच मुकाबला हो रहा था। जेके-11 का बल्लेबाज फुरकान भट्ट बल्लेबाजी करने उतरा तो उसके हेलमेट पर फलस्तीनी झंडा लगा था। इस बीच मैदान पर मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए टूर्नामेंट प्रबंधन और टीम मैनेजमेंट ने हस्तक्षेप किया। बल्लेबाज फुरकान को टीम से बाहर करने का फैसला लिया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने मामला दोमाना पुलिस के संज्ञान में लाया।


पुलिस ने खिलाड़ी फुरकान भट्ट और टूर्नामेंट आयोजकों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया। करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार टूर्नामेंट 29 दिसंबर से शुरू हुआ था। फुरकान और लीग के आयोजक जाहिद भट से पूछताछ की गई है।

दोमाना थाने के एसएचओ वरुणेश्वर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इसका पता चला। आयोजन स्थल पर जाकर क्रिकेटर, टूर्नामेंट आयोजक व अन्य खिलाड़ियों से पूछताछ की गई है। क्रिकेटर के खिलाफ अभी मामला दर्ज नहीं किया है। जांच की जा रही है।

जेकेसीए ऐसे टूर्नामेंट को मान्यता नहीं देता
जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) ने बताया कि जम्मू में एक स्थानीय लीग मैच के दौरान यह हुआ है। खिलाड़ी का संबंध एक ऐसे टूर्नामेंट से है जिसे एसोसिएशन मान्यता नहीं देता है। जेकेसीए के प्रशासनिक सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने बताया, यह लीग जेकेसीए द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है।

यह समझा जाता है कि खिलाड़ी राज्य में जेकेसीए या उससे संबद्ध किसी भी संस्था के साथ पंजीकृत नहीं था।जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी लीग है जो सवालों के घेरे में आई है। निजी तौर पर संचालित इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (आईएचपीएल) के आयोजकों पर खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और होटल मालिकों को धोखा देने के बाद श्रीनगर से भाग जाने का आरोप है।

Share:

  • धुरंधर की कास्टिंग के पीछे की कहानी: अक्षय खन्ना और आदित्य धर को लेकर बड़ा खुलासा

    Fri Jan 2 , 2026
    नई दिल्ली |आदित्य धर (Aditya Dhar)की फिल्म ‘धुरंधर'(धुरंधर) को रिलीज हुए लगभग एक महीने का समय बीत चुका है. लेकिन इसकी रफ्तार बॉक्स(Raftaar Box) ऑफिस पर धीमी पड़ने का नाम नहीं ले रही. फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड्स तोड़े जा रही है. फैंस को अक्षय खन्ना (Akshay Khanna)ही पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved