img-fluid

2026 में बॉक्स ऑफिस महासंग्राम: कार्तिक आर्यन बनाम रणबीर कपूर, कई बड़ी फिल्मों का क्लैश

January 02, 2026

 

नई दिल्ली। 2026 Box Office Clash साल 2026 मनोरंजन(entertainment) से भरा रहने वाला है। इस साल बॉक्स ऑफिस(box office) पर बड़ी फिल्मों का क्लैश(Clash of big films) भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस (box office)पर किन-किन फिल्मों का होगा क्लैश(Which films will clash)?साल 2026 फिल्म के दीवानों(movie lovers) के लिए मजेदार रहने वाला है(going to be fun)। इस साल(This year) कुछ बेहतरीन फिल्में(some excellent films) रिलीज(released) होने वाली हैं। इन फिल्मों(these movies) का फैंस(Fans) को बेसब्री से इंतजार(are eagerly awaiting) है। कुछ फिल्मों(Some films) का बॉक्स ऑफिस(box office) पर क्लैश(clash) भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इस साल बॉक्स ऑफिस पर किन-किन फिल्मों के बीच होगी टक्कर? इन फिल्मों में रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से लेकर शाहिद कपूर की ओ रोमियो तक शामिल है।

जना नायकन और द राजा साहब(Jana Nayakan and The Raja Saab)

सबसे पहला क्लैश जनवरी के महीने में ही देखने को मिलेगा। ये क्लैश तमिल भाषा की फिल्म जना नायकन और तेलुगु भाषा की द राजा साहब के बीच होगा। दोनों फिल्में 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। जना नायकन में थलपति विजय लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, द राजा साहब में प्रभास और संजय दत्त नजर आएंगे।

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस और मायासभा(Happy Patel: Dangerous Spy and Mayasabha):

9 जनवरी के बाद 16 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म होगी। इस फिल्म से इमरान खान फिल्मों में कमबैक करेंगे। हैप्पी पटेल का क्लैश 16 जनवरी को राही अनिल बर्वे की फिल्म मायासभा से होगा। मायासभा एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी।

तू या मैं और ओ रोमियो(You or me and O Romeo):

शनाया कपूर और आदर्श गौरव की फिल्म तू या मैं और शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो का क्लैश होगा। ओ रोमियो को विशाल भरद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं। तू या मैं 14 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं, शाहिद कपूर की ओ रोमियो 13 फरवरी को रिलीज होगी।

धुरंधर 2, टॉक्सिक और डकैत: 19 मार्च को बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। रणवीर सिंह की धुरंधर का पार्ट 2 इसी दिनी रिलीज होगी। साउथ के सुपरस्टार यश की टॉक्सिक और अनुराग कश्यप की फिल्म डकैत के बीच क्लैश देखने को मिलेगा।

भूत बंगला और आवारापन 2: 2026 में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की भी क्लैश देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार की भूत बंगला 2 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं, इमरान हाशमी की आवारापन 2 3 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्मों के नाम रिलीज डेट
जना नायकन और द राजा साहब 9 जनवरी
हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस और मायासभा 16 जनवरी
तू या मैं और ओ रोमियो 14 और 13 फरवरी
धुरंधर 2, टॉक्सिक और डकैत 19 मार्च
भूतबंगला और आवारापन 2 2-3 अप्रैल
नागजिला और लव एंड वॉर 14 अगस्त
नागजिला और लव एंड वॉर: लिस्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की फिल्म लव एंड वॉर है। दोनों फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं।

Share:

  • बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के बाद भी बदली ‘धुरंधर’, सरकार के निर्देश से किया गया एडिट

    Fri Jan 2 , 2026
    नई दिल्ली| सूत्रों का कहना है, ‘आज 31 दिसंबर को पूरे देश के थिएटरों को डिस्ट्रीब्यूटर्स (Distributors)की तरफ से ईमेल आया. उसमें बताया गया कि फिल्म का DCP यानी डिजिटल कॉपी (DCP (Digital Cinema Package)को बदल दिया गया है. फिल्म में दो शब्दों को म्यूट कर दिया गया है और एक डायलॉग को थोड़ा बदल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved