मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine war) के बीच तीन सालों जारी जंग में सीजफायर अब भी कोसों दूर नजर आ रहा है। युद्धविराम (Armistice) करवाने का वादा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को भी इस मोर्चे पर अब तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। इस बीच उनके एक फैसले ने रूस को आगबबूला कर दिया है। दरअसल मंगलवार को ट्रंप ने यूक्रेन को अधिक हथियार और उपकरण देने की घोषणा की है। इस पर रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस फैसले से युद्ध की आग और भड़केगी।
क्रेमलिन ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन को और हथियार भेजने से यह जंग और खींचेगी। बयान में यह भी कहा गया कि यह कदम अमेरिका के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के प्रयासों के अनुरूप नहीं है। इससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए और हथियार भेजने होंगे।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक ब्रीफिंग में कहा, “यह स्पष्ट है कि ये कार्रवाई शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के प्रयासों के अनुरूप नहीं है।” इस दौरान रूसी प्रवक्ता ने यूरोपीय देशों को भी लपेटे में लिया। रूस ने यूक्रेन को बड़ी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की है।
पुतिन से खुश नहीं ट्रंप
पिछले सप्ताह अमेरिका ने यूक्रेन को दिए जाने वाले कुछ हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाई थी। अब ट्रंप ने खुद यूक्रेन को और हथियार भेजने की बात कही है। ट्रेनों ने वाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें और हथियार भेजने होंगे। खास कर रक्षा उपकरण।” ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन पर बेहद बुरे तरीके से हमले हो रहे हैं। ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से खुश नहीं हैं।
रूस का एक और क्षेत्र पर कब्जा
इससे पहले रूस ने ट्रंप को झटका देते हुए यह कहा था कि वह यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को पूरा किए बिना नहीं रुकेगा। पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन कॉल पर यह बातें कही थीं, जिससे ट्रंप भी भड़के हुए हैं। इस बीच रूस ने सोमवार को यूक्रेन के एक और क्षेत्र पर कब्जा करने का दावा किया है। रूस ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में अपने पहले गांव पर कब्जा कर लिया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved