
इंदौर। पिछले दिनों भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में दूषित पानी (contaminated water) पीने से कई लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता आज निगम मुख्यालय (Corporation Headquarters) पर प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए निगम ने मुख्य द्वार पूरी तरह बंद करा दिया और वहां बेरिकेड््स लगा दिए गए हैं। इसके साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया।
शहर कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता निगम मुख्यालय अपनी टोलियों के साथ पहुंचेंगे और इसके लिए कल से कई वार्डों में तैयारियां चल रही थी। भागीरथपरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग अभी भी अस्पातलों में इलाज करवा रहे हैं। मामले को लेकर आज दोपहर 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अलग-अलग जत्थे निगम मुख्यालय पहुंचेंगे और भागीरथफुरा की घटना को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए नगर निगम ने भी मुख्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया और बेरिकेड््स लगा दिए, ताकि कार्यकर्ता अंदर जाकर हंगामा न कर सके। निगम की ओर से मिली सूचना के बाद एमीजी रोड थाने का पुलिस बल भी तैनात रहेगा।