img-fluid

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही में एक और फरार आरोपी गिरफ्तार

January 02, 2026

इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट (Indore Police Commissionerate) में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी (Illegal Drug Trafficking) एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश इंदौर पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए हैं।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दिनांक 29.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जो कि मादक पदार्थ अन्य जिलों से खरीदकर इंदौर शहर में सप्लायरों को उपलब्ध करवाता था।


प्रकरण में पूर्व में आरोपी से 13.82 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर बरामद की गई थी जिसकी अगली कड़ी में पूछताछ करते आरोपी राजा उर्फ राजकुमार सिसौदिया की जानकारी मिली जो कि घटना दिनांक से फरार था। जिसे चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया एवं जिससे 13 ग्राम ब्राउन शुगर मौके से जब्त किया गया है।

पुलिस कार्यवाही- आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Share:

  • इंदौर: नगर निगम जोन कार्यालय पर कांग्रेस का 'गांधीवादी' प्रदर्शन, आंखों पर पट्टी बांध भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा

    Fri Jan 2 , 2026
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में विकास कार्यों और ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) की बदहाली को लेकर राजनीति गरमा गई है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम और अमृत-2 योजना में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आज कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने नगर निगम (Municipal Corporation) के जोन कार्यालय पर एक अनोखा और उग्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved