
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आर माधवन (R Madhavan), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), अक्षय खन्ना और संजय दत्त (Akshaye Khanna and Sanjay Dutt) की फिल्म धुरंधर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ने भारत में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुरंधर की रफ्तार कम नहीं हो रही है। हर दिन ये फिल्म कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना रही है। इस बीच मेकर्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर इस केंद्र शासित प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। आइए विस्तार से जानते हैं इस रिपोर्ट पर….
लद्दाख में टैक्स फ्री हुई फिल्म
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज के बावजूद फिल्म अपनी रफ्तार बनाए हुए है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और तीन हफ्तों में ही 700 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।
इस बीच लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने फिल्म को लद्दाख में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया, जिससे फैंस बहुत खुश हैं। लद्दाख गवर्नर के लेफ्टिनेंट ऑफिस ने एक्स पर लिखा, ‘लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री कविंदर गुप्ता ने बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ को यूटी लद्दाख में टैक्स-फ्री घोषित किया। लद्दाख में बड़े पैमाने पर शूट हुई यह फिल्म क्षेत्र की खूबसूरत लोकेशंस को हाइलाइट करती है। यह फिल्ममेकर्स के लिए मजबूत सपोर्ट है और लद्दाख को फिल्म शूटिंग व टूरिज्म की पसंदीदा जगह बनाने की कोशिश को बढ़ावा देता है।’ इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
धुरंधर की टोटल कमाई
बताते चलें कि Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 28वें दिन फिल्म धुरंधर ने करीब 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल भारत नेट कलेक्शन 739 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ के पार हो चुका है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द ही कई और बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी। अब धुरंधर जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। वहीं ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved