
इंदौर: स्वच्छता में लगातार आठ बार नंबर वन रहने वाले इंदौर (Indore) के भगीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र में दूषित पानी (contaminated water) के कारण मचा हाहाकार अब राष्ट्रीय चर्चा (National discussion) का विषय बन गया है। इस घटना ने शहर की सफाई व्यवस्था और नगर निगम के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले पर केरल से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने दुख जताते हुए कहा कि उनके शहर ने भी स्वच्छता के लिए इंदौर से प्रेरणा ली है, लेकिन ऐसी लापरवाही देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जहरीला पानी पीने पर मजबूर होना स्वच्छता के अवार्डों की सार्थकता पर ‘सिरदर्द’ और बड़ा सवालिया निशान है। वर्तमान में क्षेत्र के नागरिक गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली कटघरे में है।