
नोएडा। नोएडा (Noida) के सेक्टर-38ए (Sector-38A) स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल परिसर (Garden Galleria Mall complex) का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक कार पर चढ़कर कुछ युवक डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान कार कुछ दूरी पर रेंगती भी है, फिर ये युवक नाचते-नाचते कपड़े भी उतारने लगते हैं। 56 सेकेंड का यह वीडियो मॉल में गई एक युवती ने बनाया, जो बाद में वायरल हुआ।
वीडियो में कार का तेज आवाज में म्यूजिक सुनाई दे रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 67 हजार रुपये का चालान किया है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर आई कई पोस्ट पर प्रतिउत्तर के रूप में चालान की प्रति के साथ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई।
हमारे देश का युवा 2026 में नया इतिहास रचेगा। वह शराब पीकर गाड़ी पर चढ़ेगा। नाचेगा। कपड़े खोलकर नाचेगा। ट्रैफिक जाम में मदहोश होकर नाचेगा। सबकुछ भूलकर नाचेगा। गाड़ी को डांसिंग कार बनाकर नाचेगा। …और इसी तरह एक दिन अमेरिका, चीन को पीछे छोड़ देगा हमारा प्यारा भारत। pic.twitter.com/VGGMQnoAd2
— Arvind Sharma (@sarviind) January 2, 2026
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved