img-fluid

नादिन डी क्लर्क ने MI के मुंह से जीत छीनी, पहले भी हरमनप्रीत को दे चुकी है पटखनी

January 10, 2026

नई दिल्‍ली । WPL 2026 का इससे बेहतर आगाज नहीं हो सकता था। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच सीजन का पहला मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में आरसीबी की नादिन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए MI के मुंह से जीत छीनी। एक समय ऐसा था जब आरसीबी की आधी टीम 67 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी, तब डी क्लर्क ने 44 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। डी क्लर्क की पारी का आकर्षण का केंद्र आखिरी ओवर रहा, जब आरसीबी को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी, पहली दो गेंदों पर 1 भी रन ना आने के बावजूद डी क्लार्क ने आरसीबी को जीत दिलाई। उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग को देख फैंस को वुमेंस वर्ल्ड कप इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच की याद आ गई।

नादिन डी क्लर्क ने ताजा किया हरमनप्रीत कौर का जख्म
नादिन डी क्लर्क WPL से पहले वुमेंस वर्ल्ड कप में भी हरमनप्रीत कौर को कड़वा घूंट पिला चुकी है। उन्होंने भारत के खिलाफ हैरतअंगेज रनचेज को अंजाम दिया था, उस हार ने हरमनप्रीत कौर समेत करोड़ों भारतीय फैंस के दिल तोड़े थे। नादिन डी क्लर्क का प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप के दौरान लाजवाब रहा था। भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 54 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 81 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुका था। तब ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से इस मैच को अपने नाम कर सकता है, मगर तब नादिन डी क्लर्क ने ऐसी लाजवाब पारी खेली जो भारतीय करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ गई। हरमनप्रीत कौर उस समय भी हार को नहीं पचा पाई थी।


  • कैसा रहा MI vs RCB पहला मैच?
    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। एक समय ऐसा था जब MI 67 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी थी। तब निकोला कैरी ने 40 तो सजीवन सजना ने 45 रनों की पारी खेल मुंबई को इस स्कोर तक पहुंचाया। नादिन डी क्लर्क ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

    155 के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी को ग्रेस हैरिस (12 बॉल 25 रन) और स्मृति मंधाना (18 रन) ने तूफानी शुरुआत दी, मगर दोनों में से कोई बड़ी पारी खेल नहीं पाई। ओपनर्स के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने भी निराश किया। एक समय पर आरसीबी का स्कोर 3.4 ओवर में बिना किसी विकेट के 40 रन था, फिर अचानक 7.4 ओवर में 65 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी।

    इसके बाद रन बनाने का जिम्मा नादिन डी क्लर्क ने उठाया और 44 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी खेल आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत दिलाई। नादिन डी क्लर्क ने आखिरी ओवर में 18 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    Share:

  • टीवी के बाद अब थिएटर में भी हंसी का धमाका, ‘भाभी जी घर पर हैं’ फिल्म बनकर मचाएगी तहलका

    Sat Jan 10 , 2026
      नई दिल्ली। भाभी जी घर पर हैं(Bhabhi Ji Ghar Par Hain)शो(The show)को काफी पसंद किया जाता है और यही वजह है कि इस शो को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा(This show will now be shown on the big screen) यानी अब ये शो फिल्म(Now this show is a film) के रूप में आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved