
डेस्क: अमेरिकी नौसेना (US Navy) का USS Gerald R. Ford (CVN 78) केवल एक विमानवाहक पोत नहीं बल्कि अमेरिका की सैन्य और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक है. यह 1 लाख टन वजनी पोत समंदर की लहरों (Waves Ocean) को चीरते हुए आगे बढ़ता है और इसके सामने दुश्मन देशों (Enemy Countries) की निगाहें और रडार दोनों ही ठहर जाते हैं. मिसाइलों, लेजर गन और अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से लैस यह पोत अमेरिकी नौसेना का सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है.
फोर्ड क्लास पोत अपने पूर्ववर्ती निमित्ज़ क्लास से कई गुना उन्नत हैं. इसकी सबसे बड़ी तकनीकी क्रांति इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) है, जिससे विमानों को भाप की बजाय चुंबकीय तरंगों की मदद से लॉन्च किया जाता है.
लागत और मालिकाना हक
फोर्ड क्लास दुनिया का सबसे महंगा सैन्य प्रोजेक्ट है. USS Gerald R. Ford (CVN 78) को बनाने में लगभग 13.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये) की लागत आई है. इसके अतिरिक्त अनुसंधान और विकास पर 5 बिलियन डॉलर खर्च किए गए.
फोर्ड क्लास की वर्तमान स्थिति
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved