img-fluid

‘धुरंधर’ के मेकर्स का मकर संक्रांति स्पेशल तोहफा, सिर्फ 149 रुपये में देखने को मिली फिल्म की टिकट

January 13, 2026

 

नई दिल्ली। रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर(Ranveer Singh’s film Dhurandhar) को लेकर मेकर्स(The makers)ने बड़ा एलान कर दिया(have made a big announcement) है। ऑडियंस(Audience) को मकर संक्रांति(Makar Sankranti) के तोहफा टिकट(Gift ticket) की कीमत आधे से भी कम(The price is less than half) कर दी है। अब सिर्फ 149 में थिएटर में धुरंधर(The masters of the theater) देखी जा सकती है।

रणवीर सिंह की फिल्म(Ranveer Singh’s film) धुरंधर(Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर धमाका कर रही है। फिल्म हर दिन कमाई(The film earns money every day) का नया रिकॉर्ड(New record) बना रही है। इस बीच मेकर्स ने(The makers have) ऑडियंस के लिए भी बड़ी अनाउंसमेंट(Big announcement for the audience too) कर दी है। 13 जनवरी मंगलवार को फिल्म का टिकट की कीमत(The price of the movie ticket) घटकर सिर्फ 149 रुपए कर दी गई है। फिल्म देखने का प्लान करने वाली ऑडियंस के लिए खास मौका है। जो टिकट कई 350 से शुरू हो रही थी अब उसकी कीमत 149 कर दी है। मेकर्स ने फिल्म की ऑडियंस के लिए मकर संक्रांति का तोहफा दे दिया है।


  • सस्ती हुई धुरंधर की टिकट
    जियो स्टूडियो(Jio Studios) ने पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि 13 जनवरी, मंगलवार को फिल्म धुरंधर की टिकट सिर्फ 149 रुपए में खरीदी जा सकती है। मेकर्स ने फिल्म को लेकर ये बड़ा एलान कर दिया है।

    नहीं टिक पाई दूसरी फिल्में
    5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। धुरंधर ने अपने रास्ते में आने वाली कई फिल्मों को कमाई करने का मौका भी नहीं दिया। कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’, कार्तिक आर्यन स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ और इक्कीस जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई।


    धुरंधर की कुल कमाई
    धुरंधर के कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म ने पिछले सवा महीने में 807 करोड़ कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड 1254 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। फिल्म सवा महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।
    धुरंधर 2 का इंतजार

    आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर पिछले साल की सबसे बड़ी सफल फिल्म बनकर सामने आई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के नंबर हिलाने के अलावा सोशल मीडिया और ऑडियंस के बीच भी पहचान बनाई। कहानी पसंद की है और म्यूजिक वायरल हो गया। अब ऑडियंस धुरंधर 2 का इंतजार कर रही है। दूसरा धमाका इस साल 19 मार्च को होने वाला है।

    Share:

  • बजट का धमाका! ‘चूड़िया’ गाने ने पूरी फिल्म को पीछे छोड़ दिया, जानें खर्च

    Tue Jan 13 , 2026
    नई दिल्ली। करन जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन (directorial film)में बनी फिल्म कभी कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) आज 25 साल बाद भी ऑडियंस (audiences)की फेवरिट है। फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन,(Amitabh Bachchan) ऋतिक रोशन, जया बच्चन, काजोल, करीना कपूर जैसे लीडिंग एक्टर्स थे। आलीशान लोकेशन, शानदार म्यूजिक। फिल्म का डायरेक्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved