
डेस्क। थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की आखिरी फिल्म मानी जा रही है ‘जन नायकन’ (Jana Nayagan) रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी है। अपने सेंसर सर्टिफिकेट (Censor Certificate) को लेकर फिल्म के मेकर्स अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस बीच विजय की फिल्म को तमिल सिनेमा के तमाम कलाकारों का समर्थन मिल रहा है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) पार्टी के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रतिक्रिया दी है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज (Release) अटकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसको लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) का जिक्र किया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘जन नायकन’ को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति (Tamil Culture) पर हमला है। पीएम मोदी आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved