img-fluid

भाजपा के बाद संघ के दफ्तर पहुंचा चीनी दल, RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से की मुलाकात

January 13, 2026

नई दिल्ली। चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, चीनी दल ने आरएसएस के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) से उनके दफ्तर में भेंट की।

सूत्रों ने बताया कि चीनी प्रतिनिधिमंडल सुबह करीब 11 बजे संघ के कार्यालय पहुंचा। वहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। खास बात यह है कि इस बैठक का अनुरोध खुद चीनी पक्ष की ओर से किया गया था। यह घटनाक्रम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को यहां भाजपा मुख्यालय का दौरा करने के एक दिन बाद हुआ है। इस दल का नेतृत्व उसके अंतर्राष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान ने किया था।


  • सोमवार को हुई बैठक में बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय सरकार्यवाह अरुण सिंह ने चीनी नेताओं की मेजबानी की थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने भाजपा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच आपसी संपर्क और संवाद को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग भी उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने सोमवार को भाजपा कार्यालय का दौरा किया था।

    Share:

  • 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सीजफायर के लिए क्यों गिड़गिड़ा रहा था पाकिस्तान? आर्मी चीफ ने बताई अंदर की बात

    Tue Jan 13 , 2026
    नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने मंगलवार को बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) आखिर क्यों सीजफायर (Ceasefire) के लिए अचानक से परेशान हो गया था। उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं को मूवमेंट के लिए निर्देश मिल गए थे, और पाकिस्तान ने ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved