
नई दिल्ली। चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, चीनी दल ने आरएसएस के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) से उनके दफ्तर में भेंट की।
सूत्रों ने बताया कि चीनी प्रतिनिधिमंडल सुबह करीब 11 बजे संघ के कार्यालय पहुंचा। वहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। खास बात यह है कि इस बैठक का अनुरोध खुद चीनी पक्ष की ओर से किया गया था। यह घटनाक्रम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को यहां भाजपा मुख्यालय का दौरा करने के एक दिन बाद हुआ है। इस दल का नेतृत्व उसके अंतर्राष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान ने किया था।
सोमवार को हुई बैठक में बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय सरकार्यवाह अरुण सिंह ने चीनी नेताओं की मेजबानी की थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने भाजपा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच आपसी संपर्क और संवाद को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग भी उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने सोमवार को भाजपा कार्यालय का दौरा किया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved