
नई दिल्ली: केरल बीजेपी (Kerala BJP) ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार द्वारा राज्य का नाम बदलकर ‘केरलम’ करने का सपोर्ट किया है. इसके लिए केरल बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से हस्तक्षेप की मांग की है. इस संबंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लेटर लिखा है जिसमें पार्टी का रुख स्पष्ट किया है.
प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, केरल का नाम केरलम करने से उन चरमपंथी ताकतों की कोशिशों पर लगाम लगेगी जो धर्म के आधार पर राज्य को अलग-अलग जिलों में बांटने की मांग कर रही हैं. पीएम मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य विधानसभा ने आधिकारिक अभिलेखों में राज्य का नाम ‘केरल’ से बदलकर ‘केरलम’ करने का पास पारित किया है.
परंपराओं की रक्षा और सम्मान पर आधारित है हमारी विचारधारा
राजीव चंद्रशेखर ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा भाषाई संस्कृति और परंपराओं की रक्षा और सम्मान पर आधारित है. बीजेपी ने हमेशा राज्य को ‘केरलम’ के रूप में देखा है, जो हजारों सालों की परंपरा, विरासत और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने अपने पत्र के जरिए पीएम मोदी से कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि आप हस्तक्षेप करें. ताकि यह तय हो सके कि हमारे राज्य का नाम मलयालम मूल का नाम केरलम रखा जाए.
‘विकसित और सुरक्षित केरल’ के निर्माण की उम्मीद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री को पिनराई विजयन लिखे अपने पत्र में यही बात दोहराई है. साथ ही एक ‘विकसित और सुरक्षित केरल’ के निर्माण की उम्मीद जताई है. ऐसे राज्य का निर्माण जहां अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं के साथ रहने वाले सभी मलयाली लोगों की आस्था की रक्षा और सम्मान किया जाता है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved