img-fluid

प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग, कल्पवासी भागे, शिविर जलकर हुए राख

January 13, 2026

प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) के माघ मेला क्षेत्र (Magh Mela area) के सेक्टर-5 में भीषण आग लग गई है. ये आग नारायण शुक्ला धाम के शिविर में लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. टेंट समेत अन्य समान जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय शिविर में 50 से अधिक लोग मौजूद थे. आनन-फानन में सभी गेट से बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपेरशन में जुटी है. शिविर में 15 टेंट लगे थे, जो जलकर राख हो गए.

नारायण शुक्ला धाम शिविर में लगी आग
मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सेक्टर-5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लग गई. नारायण शुक्ला धाम शिविर में 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें करीब 50 कल्पवासी थे. आग लगी देख सभी आनन-फानन में बाहर निकल आए. वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. शिविर से उठ रहीं आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थीं, जिसे देख कल्पवासी सहम गए.


  • फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
    फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी हादसा होने से टल गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. कोई भी श्रद्धालु हताहत नहीं हुआ है. सभी सुरक्षित हैं.

    शिविर के बाहर लगीं दुकानें भी जलकर राख
    फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि नारायण शुक्ला धाम शिविर के सभी टेंटों में ये आग फैल गई थी. समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने से सभी लोग सकुशल बच गए. कल्पवासी शिविर के बाहर लगी दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गईं. वहीं आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने शिविर के अंदर जांच-पड़ताल भी की.

    Share:

  • 13 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Tue Jan 13 , 2026
    1. भारत-जर्मनी के बीच शुरू होगी वीजा फ्री ट्रांजिट सुविधा…. दोनों देशों ने किए 19 समझौते जर्मनी (Germany) ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अपने एयरपोर्ट (Indian Passport holders) से वीजा फ्री ट्रांजिट सुविधा (Visa-free Transit facility) शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। इसकी घोषणा सोमवार को भारत-जर्मनी संयुक्त बयान में की गई। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved