img-fluid

13 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 13, 2026

1. भारत-जर्मनी के बीच शुरू होगी वीजा फ्री ट्रांजिट सुविधा…. दोनों देशों ने किए 19 समझौते

जर्मनी (Germany) ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अपने एयरपोर्ट (Indian Passport holders) से वीजा फ्री ट्रांजिट सुविधा (Visa-free Transit facility) शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। इसकी घोषणा सोमवार को भारत-जर्मनी संयुक्त बयान में की गई। इस नई सुविधा से भारतीय यात्रियों को जर्मन एयरपोर्ट से गुजरने के लिए अलग से ट्रांजिट वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कदम से अंतरराष्ट्रीय यात्रा अधिक सुगम और तेज हो जाएगी। जर्मनी के इस फैसले से न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि भारत और जर्मनी के बीच आपसी संबंध और पर्यटन को भी नई मजबूती मिलेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और जर्मनी ने सोमवार को डिफेंस, ट्रेड, जरूरी मिनरल्स और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने के लिए दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने का वादा किया। नेताओं के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने कुल 19 समझौतों पर साइन किए। इसमें डिफेंस इंडस्ट्रियल सहयोग के लिए एक रोडमैप और हायर एजुकेशन सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर समझौता भी शामिल है।

2. बांग्लादेश : एक और हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 25 दिन में आठवीं हत्या की वारदात

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu minorities) की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक (Hindu youth) की हत्या कर दी गई। फेंगुआ के दागनभुआ में समीर दास (28) को पीट-पीटकर मार डाला गया। आरोपी उसका ऑटो लूटकर फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। पिछले 25 दिन में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का यह आठवीं वारदात है। पुलिस के मुताबिक, समीर दागनभुआ के मातुभुइया संघ के रामानंदपुर गांव का रहने वाला था और लंबे समय से बैटरी ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि रविवार रात जब समीर समय पर घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। रात करीब दो बजे लोगों ने दक्षिण करीमपुर मुहुरी बाड़ी के पास समीर का लहूलुहान शव देखा।

3. डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ का India पर क्या पड़ेगा असर? ईरान के साथ भारत का कैसा है कारोबार…

ईरान (Iran) को तोड़ने के लिए अमेरिका (America) ने अपना हथियार चलाया है. यह ठीक वही हथियार है, जिससे ट्रंप (Donald Trump) ने रूस (Russia) को तोड़ने की कोशिश की थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं टैरिफ की. अमेरिका ने ईरान के खिलाफ अब टैरिफ वाली चाल चली है. अमेरिका ने ईरान के साथ बिजनेस करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान से ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों की चिंता बढ़ सकती है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान से व्यापार करने वाले किसी भी देश पर अमेरिका 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. यह फैसला ‘तुरंत प्रभावी’ है और ट्रंप ने इसे ‘अंतिम और निर्णायक’ बताया है. बहरहाल, ईरान के साथ तो भारत का भी कारोबार है. ऐसे में सवाल है कि क्या भारत पर भी इसका असर होगा?


  • 4. कॉमनवेल्थ कॉन्फ्रेंस में 42 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, बांग्लादेश-पाकिस्तान ने बनाई दूरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को 28वीं कॉमनवेल्थ कॉन्फ्रेंस (Commonwealth Conference) का उद्घाटन करने जा रहा हैं। इस बार इस कॉन्फ्रेंस में 56 में से 42 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। वहीं भारत (India) से चिढ़े बांग्लादेश और पाकिस्तान (Bangladesh and Pakistan) ने इससे दूरी बना ली है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा देश इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके भी इसमें शामिल होंगे। बिड़ला ने कहा कि बांग्लादेश से हो सकता है कि कोई भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल ना हो। वहीं पाकिस्तान भी इसमें हिस्सा नहीं लेगा। यह कॉन्फ्रेंस 14 से 16 जनवरी तक संविधान सदन में होगी। इसमें कम से कम 61 अधिकारी और प्रिसाइडिंग ऑफिसर शामिल होंगे। उन्होंने कहा, यह बहुत ही गर्व का विषय है कि इस बार भारत इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा है और इसमें सबसे ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं।

    5. टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर बोले डोनाल्ड ट्रंप-हम बर्बाद हो जाएंगे…

    अमेरिका (US) में टैरिफ नीति (Tariff policy) को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई अब सियासी और आर्थिक बहस के केंद्र में आ गई है। मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) में टैरिफ से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका के खिलाफ फैसला सुनाया तो देश को सैकड़ों अरब डॉलर ही नहीं, बल्कि ट्रिलियन डॉलर तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके मुताबिक, ऐसी स्थिति में अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो सकती है।

    6. ‘मोदी जी आप तमिल जनता की आवाज को नहीं दबा सकते’, विजय की ‘जन नायकन’ के समर्थन में उतरे राहुल गांधी

    थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की आखिरी फिल्म मानी जा रही है ‘जन नायकन’ (Jana Nayagan) रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी है। अपने सेंसर सर्टिफिकेट (Censor Certificate) को लेकर फिल्म के मेकर्स अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस बीच विजय की फिल्म को तमिल सिनेमा के तमाम कलाकारों का समर्थन मिल रहा है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) पार्टी के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रतिक्रिया दी है।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज (Release) अटकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसको लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) का जिक्र किया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘जन नायकन’ को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति (Tamil Culture) पर हमला है। पीएम मोदी आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।’


  • 7. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘डॉग बाइट’ पर तय कर सकते हैं सरकार और खाना खिलाने वाले की जवाबदेही

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार (13 जनवरी) को आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के मामले पर अहम सुनवाई करते हुए कड़ी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट में रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में आवारा कुत्तों के आतंक पर संकेत दिया कि वह आवारा कुत्तों के हमलों से होने वाली किसी भी चोट या मौत के लिए नागरिक अधिकारियों और कुत्ते पालने वालों दोनों को उत्तरदायी ठहरा सकता है। शीर्ष अदालत ने टिप्पणी की है कि जो लोग आवारा कुत्तों को लेकर चिंतित हैं, उन्हें उन्हें अपने घरों में ले जाना चाहिए, बजाय इसके कि उन्हें ‘इधर-उधर घूमने, काटने और जनता को डराने’ दिया जाए। यह मौखिक टिप्पणी तब आई जब न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ आवारा कुत्तों के मुद्दे से संबंधित स्वतः संज्ञान मामले की सुनवाई कर रही थी। पीठ ने कहा कि कुत्ते के काटने की घटनाओं के लिए कुत्ते प्रेमियों और उन्हें खाना खिलाने वालों को भी ‘जिम्मेदार’ और ‘जवाबदेह’ ठहराया जाएगा।

    8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सीजफायर के लिए क्यों गिड़गिड़ा रहा था पाकिस्तान? आर्मी चीफ ने बताई अंदर की बात

    भारतीय सेना (Indian Army) प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने मंगलवार को बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) आखिर क्यों सीजफायर (Ceasefire) के लिए अचानक से परेशान हो गया था। उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं को मूवमेंट के लिए निर्देश मिल गए थे, और पाकिस्तान ने ये डॉट्स जोड़ लिए थे। जनरल द्विवेदी ने कहा, ’10 मई की सुबह हमें ऐसे निर्देश मिल गए थे 3 सेनाओं को, और पाकिस्तान ने ये डॉट्स जोड़ लिए थे। उनको समझ में आ गया था इसलिए उन्होंने सीजफायर किया। उनको पता लग गया था कि कहां से शिप, कहां से वॉरशिप, पाइवट, एयरक्राफ्ट, और मूवमेंट हुई है। उनको इमेज के जरिये पता लग गया था, इसलिए ये बड़ा टर्निंग मोमेंट था।’


  • केरल बीजेपी (Kerala BJP) ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार द्वारा राज्य का नाम बदलकर ‘केरलम’ करने का सपोर्ट किया है. इसके लिए केरल बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से हस्तक्षेप की मांग की है. इस संबंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लेटर लिखा है जिसमें पार्टी का रुख स्पष्ट किया है. प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, केरल का नाम केरलम करने से उन चरमपंथी ताकतों की कोशिशों पर लगाम लगेगी जो धर्म के आधार पर राज्य को अलग-अलग जिलों में बांटने की मांग कर रही हैं. पीएम मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य विधानसभा ने आधिकारिक अभिलेखों में राज्य का नाम ‘केरल’ से बदलकर ‘केरलम’ करने का पास पारित किया है.

    10. प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग, कल्पवासी भागे, शिविर जलकर हुए राख

    प्रयागराज (Prayagraj) के माघ मेला क्षेत्र (Magh Mela area) के सेक्टर-5 में भीषण आग लग गई है. ये आग नारायण शुक्ला धाम के शिविर में लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. टेंट समेत अन्य समान जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय शिविर में 50 से अधिक लोग मौजूद थे. आनन-फानन में सभी गेट से बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपेरशन में जुटी है. शिविर में 15 टेंट लगे थे, जो जलकर राख हो गए. मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सेक्टर-5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लग गई. नारायण शुक्ला धाम शिविर में 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें करीब 50 कल्पवासी थे. आग लगी देख सभी आनन-फानन में बाहर निकल आए. वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. शिविर से उठ रहीं आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थीं, जिसे देख कल्पवासी सहम गए.

    Share:

  • Massive Fire Breaks Out at Prayagraj Magh Mela, Devotees Flee, Camps Reduced to Ashes

    Tue Jan 13 , 2026
    Prayagraj: A massive fire broke out in Sector-5 of the Magh Mela area in Prayagraj. The fire started in the Narayan Shukla Dham camp. Fire brigade teams are working to extinguish the flames. Tents and other belongings have been reduced to ashes. It is reported that more than 50 people were present in the camp […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved