
इंदौर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) कल इंदौर में (In Indore Tomorrow) भागीरथपुरा के दूषित पेयजल पीड़ित परिवारों से मिलेंगे (Will meet Families of Bhagirathpura victims of contaminated Drinking Water) । इस दौरान वे अस्पताल में उपचाररत पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे ।
कांग्रेस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राहुल गांधी 17 जनवरी को सुबह सवा 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे तक रहेंगे। इस दौरान उनका भागीरथपुरा के पीड़ितों से मुलाकात, मृतकों के परिजनों से चर्चा और अस्पताल में उपचाररत पीड़ितों से मुलाकात प्रस्तावित है। दरअसल, बीते दिनों भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अब भी उपचाररत हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जल आपूर्ति के लिए हुए काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ और राज्य के बड़े हिस्से में भी लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने दूषित पानी की आपूर्ति के मामले में कार्रवाई भी की है, जिसमें कई अफसरों को निलंबित किया गया है तो वहीं तबादले भी हुए हैं। मामले की जांच भी हो रही है।
कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि 17 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह उपवास दूषित पेयजल से हुई जनहानि, प्रशासनिक लापरवाही एवं भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। यह उपवास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों की रक्षा, श्रमिकों को उनके वैधानिक अधिकार दिलाना, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तथा प्रदेशभर में लगातार गिरती पेयजल गुणवत्ता के मुद्दे पर भाजपा सरकार की जवाबदेही तय करना है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved