
1. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव: आडवाणी और जोशी पहली बार नहीं कर पाएंगे वोटिंग…. जानें वजह?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP) के इतिहास में 20 जनवरी 2026 का दिन एक बड़े बदलाव का गवाह बनने जा रहा है। 45 साल के नितिन नवीन (Nitin Naveen) का पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के रूप में निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। हालांकि, इस चुनाव में एक चौंकाने वाली बात यह है कि पार्टी के संस्थापक सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murali Manohar Joshi) पहली बार मतदान नहीं कर पाएंगे। दिसंबर 2025 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे नितिन नवीन अब पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। बिहार के बांकीपुर से विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। आरएसएस (RSS) की पृष्ठभूमि वाले नवीन को संगठन में गहरी पैठ और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में पार्टी की चुनावी जीत में बड़ी भूमिका के लिए जाना जाता है।
2. दिल्ली में सांसों का ‘आपातकाल’: कई इलाकों में 500 के करीब एक्यूआई; ग्रैप-4 लागू
राजधानी में लगातार चार दिन से बेहद खराब श्रेणी (Poor category) में हवा (Air) बरकरार होने के बाद शनिवार को फिजा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air pollution) को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शनिवार को ग्रेप चार लागू कर दिया। रविवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 437 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 381, आनंद विहार में 491, अशोक विहार में 468, आया नगर में 362, बवाना में 473, बुराड़ी में 465, और चांदनी चौक इलाके में 465 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
पूरी दुनिया के देश जहां ट्रंप (Trump) से टैरिफ (Tariffs) कम करने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के सांसद (American MP) अपने राष्ट्रपति से आग्रह करते नजर आ रहे हैं कि वह भारत से बात करके टैरिफ कम करवाने की कोशिश करें। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसद स्टीव डेंस (मोंटाना) और क्रेविन क्रेमर (नॉर्थ डकोटा) ने पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह होने वाले समझौते में भारत को दलहन के ऊपर से टैरिफ कम करने का आग्रह करें। अमेरिकी राष्ट्रपति (American President Donald Trump) को लिखे अपने पत्र में सांसदों ने बताया कि उनके क्षेत्र मोंटाना और नॉर्थ डकोटा दलहन उत्पान में अग्रणी है। इन क्षेत्रों के दलहन उत्पादन का सबसे बड़ा उपभोक्ता भारत ही है। दलहन के क्षेत्र में भारत की कुल खपत वैश्विक खपत की 27 फीसदी है।
4. दिल्ली सहित कई शहर आतंकियों के निशाने पर
दिल्ली (Delhi) में लालकिला ब्लास्ट (Red Fort blast) के बाद से सतर्क खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले दिल्ली समेत कई राज्यों में बांग्लादेशी आतंकियों के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसी के अनुसार बांग्लादेशी आतंकी संगठन और पंजाब के खालिस्तानी आतंकी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में के कई शहरों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट के बाद पूरे देश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया, साथ ही इन आतंकी संगठनों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
5. इंडोनेशिया में यात्री विमान लापता होने से दक्षिण सुलावेसी में मचा हड़कंप ! सर्च ऑपरेशन जारी
इंडोनेशिया (Indonesia) के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में शनिवार को एक यात्री विमान (Passenger Plane) के संपर्क से बाहर हो जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, योग्याकर्ता से माकास्सर जा रहा ATR-400 विमान उड़ान के दौरान मारोस रीजेंसी के ऊपर संपर्क से कट गया। यह विमान इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित किया जा रहा था और इसे माकास्सर के सुल्तान हसनुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान से स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:17 बजे संपर्क टूट गया। इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी (Basarnas) ने बताया कि एयरनेव इंडोनेशिया से मिले निर्देशांकों के आधार पर संदिग्ध स्थान पर टीमें भेज दी गई हैं। Basarnas माकास्सर कार्यालय के ऑपरेशन प्रमुख आंदी सुल्तान ने कहा, “एयरनेव से मिले कोऑर्डिनेट्स के बाद हम मारोस रीजेंसी के लियांग-लियांग क्षेत्र की ओर रवाना हो गए हैं।” प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान योग्याकर्ता से उड़ान भरकर माकास्सर की ओर जा रहा था, तभी उसका संपर्क टूट गया। तीन संयुक्त खोज एवं बचाव टीमें, जिनमें लगभग 25 कर्मी शामिल हैं, इलाके में तैनात कर दी गई हैं।
6. ‘जब तक धर्म भारत का मार्गदर्शन करेगा, देश विश्वगुरु बना रहेगा’- मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा कि जब तक धर्म (Dharma) भारत (India) का मार्गदर्शन करता रहेगा, देश विश्वगुरु (World Teacher) बना रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के पास जो आध्यात्मिक ज्ञान (Spiritual Knowledge) है, वह दुनिया में कहीं और उपलब्ध नहीं है, क्योंकि अन्य जगहों पर आध्यात्मिकता की कमी है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि धर्म पूरे ब्रह्मांड का चालक है और सृष्टि का हर काम इसी सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने कहा कि भारत को अपने पूर्वजों, संतों और ऋषियों से एक समृद्ध आध्यात्मिक विरासत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए संघ प्रमुख ने कहा, “चाहे वह नरेंद्र भाई हों, मैं हूं, आप हों या कोई और, हम सभी को चलाने वाली एक ही शक्ति है। अगर गाड़ी उस शक्ति से चलाई जाती है, तो कभी कोई दुर्घटना नहीं होगी। वह चालक धर्म ही है।”
7. ‘NSA मामले में दम नहीं, सरकार तारीख ले रही है’; सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि का बड़ा आरोप
जलवायु कार्यकर्ता और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की एनएसए (NSA) के तहत गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो (Wife Gitanjali Angmo) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई ठोस आधार नहीं है, इसी वजह से सरकार अदालत (Court) में तारीख (Dates) पर तारीख मांग रही है। एक साक्षात्कार में गीतांजलि अंगमो ने कहा कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि यह देश में लोकतंत्र की स्थिति को दर्शाती है।
8. ‘बंगाल में परिवर्तन की लहर, जंगलराज को बदलना चाहती है जनता’, सिंगूर की रैली में गरजे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिंगूर (Singur) एक जनसभा को संबधित करते हुए ममता सरकार (Mamta Goverment) पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। राज्य में अब असली बदलाव की जरूरत है। बंगाल की जनता अब टीएमसी (TMC) के महाजंगलराज को बदलना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार जरूरी है जहां भी डबल इंजन सरकार है वहां जबरदस्त काम हो रहा है। उन्हें केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ भी मिल रहा है। बंगाल में टीएमसी की सरकार गरीब कल्याण के काम में रुकावट डालती है। केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक नहीं पहुंचने देना चाहती, केंद्र का लाभ आम जनता तक नहीं आने देना चाहती। बंगाल में बीजेपी के आने से हालात बदलेंगे।
9. MP: कार ने खाना खा रहे 13 मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत, 11 घायल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने 13 मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर 2 बजे बरेला पुलिस स्टेशन के अंदर सिग्मा कॉलोनी के सामने एकता चौक के पास हुई, जब ये मजदूर लंच कर रहे थे। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस पल्लवी शुक्ला ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर रोड डिवाइडर रेलिंग लगाने का काम कर रहे थे। दोपहर के समय काम से ब्रेक लेकर वह खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया।
ईरान (Iran) में हाल के विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. एक ईरानी अफसर (Iranian officer) ने रविवार को कहा कि सरकार ने अब तक कम से कम 5 हजार मौतों की पुष्टि कर ली है. इनमें करीब 500 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि इन मौतों के लिए आतंकवादी और हथियारबंद उपद्रवी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने कई निर्दोष ईरानी नागरिकों को मार डाला. सुरक्षा कारणों से नाम न बताने वाले इस अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा हिंसा और मौतें उत्तर-पश्चिम ईरान के कुर्द इलाकों में हुईं. यह इलाका पहले भी अशांति के लिए जाना जाता रहा है, जहां कुर्द अलगाववादी समूह सक्रिय हैं. बीते वर्षों में जब-जब बड़े प्रदर्शन हुए, वहां झड़पें सबसे ज्यादा हिंसक रही हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved