img-fluid

डेरिल मिशेल ने बताया कैसे टीम इंडिया को घुटने टेकने पर किया मजबूर?

January 19, 2026

इंदौर । डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स (Daryl Mitchell and Glenn Phillips) के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने तीसरे और निर्णायक वनडे में टीम इंडिया को 41 रनों से धूल चटाकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही, क्योंकि टीम पहली बार भारत को भारत में वनडे सीरीज में हराने में कामयाब हुई। न्यूजीलैंड के लिए इस वनडे सीरीज के हीरो डेरिल मिशेल रहे, जिन्होंने इंदौर वनडे में शतक जड़ने के साथ-साथ पूरी सीरीज के दौरान रनों का अंबार लगाया। डेरिल मिशेल ने मैच के बाद बताया कि कैसे उन्होंने टीम इंडिया को तीसरे वनडे में घुटने टेकने पर मजबूर किया और यह जीत उनके लिए क्या मायने रखती है।



  • डेरिल मिशेल ने मैच के बाद कहा, “टीम में योगदान देना बहुत अच्छा लगता है और भारत में जीत हासिल करना हमारे ग्रुप के लिए बहुत खास है। एक ग्रुप के तौर पर, जिस तरह से हमने बैट से पार्टनरशिप बनाई, शुरुआत में विल यंग के साथ और फिर ग्लेन फिलिप्स आए और उन्होंने वही किया जो GP (ग्लेन फिलिप्स) करते हैं, यह बहुत खास है।

    अपने साथियों के साथ मैदान पर रहना और उस पल में खो जाना बहुत अच्छा लगता है और जीत हासिल करना भी अच्छा लगता है। मैं बस पूरी तरह से मौजूद रहने पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं, मैं गेंद को देखने की कोशिश कर रहा हूं और इसे बार-बार दोहरा रहा हूं और उम्मीद है कि इस दौरान कुछ अच्छे फैसले ले पाऊंगा। और कुछ सफलता मिलना अच्छा लगता है।

    GP मेरा अच्छा दोस्त है और उसे भी शतक बनाते देखना बहुत बढ़िया लगा। पार्टनरशिप कुछ ऐसी चीज़ है जिस पर हम एक ग्रुप के तौर पर गर्व करते हैं। GP के साथ ऐसा करना, जो जाहिर है काफी समय से चोट की वजह से बाहर था, इसलिए मुझे बहुत गर्व है कि वह कैसे वापस आया और उसने क्या किया।

    मुझे अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है और यहां तक पहुंचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं उन सभी सालों को देखता हूं। डोमेस्टिक क्रिकेट ने मुझे अपना खेल सीखने और फिर यह समझने में मदद की कि जब मेरे सीने पर सिल्वर फर्न होगा तो मैं इसे कैसे करना चाहता हूं। इस ग्रुप का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और यह बहुत बढ़िया है।”

    Share:

  • U19 World Cup Points Table: अफगानिस्तान सुपर-6 में जगह बनाने की दहलीज पर; भारत अगले राउंड में

    Mon Jan 19 , 2026
    नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए इस बार वेस्टइंडीज (West Indies) को धूल चटाई। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराया था। वहीं अब अपने दूसरे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved