नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए इस बार वेस्टइंडीज (West Indies) को धूल चटाई। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराया था। वहीं अब अपने दूसरे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज को 138 रनों से पटखनी दी है। अफगानिस्तान सुपर-6 में जगह बनाने की दहलीज पर है, ऐसे में उनके ग्रुप से वेस्टइंडीज या साउथ अफ्रीका किसी एक का पत्ता कट सकता है। वहीं रविवार, 18 जनवरी को हुए अन्य दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को हराया। यह इंग्लिश टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। वहीं न्यूजीलैंड और यूएसए के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा।
बात अफगानिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज मैच की करें तो, पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने उस्मान सादात (88) और महबूब खान (86) के अर्धशतकों की मदद से पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 262 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 124 रनों पर ही सिमट गई। विकेट कीपर ज्वेल एंड्रयू ने अर्धशतक जड़ 57 रनों की पारी खेली, वहीं वहीं 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए।
टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
श्रीलंका 1 1 0 0 2 +4.060
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 2 +1.275
आयरलैंड 1 0 1 0 0 -1.275
जापान 1 0 1 0 0 -4.060
टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 2 2 0 0 4 +2.025
न्यूजीलैंड 1 0 0 1 1 0
यूएसए 2 0 1 1 1 -3.144
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 -0.621
टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 2 2 0 0 4 +1.562
स्कॉटलैंड 1 0 0 1 1 0
जिम्बाब्वे 2 0 1 1 1 -3.304
पाकिस्तान 1 0 1 0 0 -0.740
टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
अफगानिस्तान 2 2 0 0 4 +1.660
वेस्टइंडीज 2 1 1 0 2 -0.347
साउथ अफ्रीका 1 0 1 0 0 -0.560
तंजानिया 1 0 1 0 0 -3.465
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज यानी 19 नवंबर को तीन मैच है। पाकिस्तान स्कॉटलैंड से तो श्रीलंका आयरलैंड से और साउथ अफ्रीका तंजानिया से भिड़ेगा। भारत का ग्रुप स्टेज का अगला और आखिरी मैच न्यूजीलैंड से 24 जनवरी को है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved