
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। पिछली फिल्मों में उनकी मेहनत और बारीकियों को ऑडियंस(audience) ने नोटिस किया था। अब डायरेक्टर विकी कौशल, (Vicky Kaushal)रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)के साथ फिल्म लव एंड वॉर शूट कर रहे हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि ये फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है। इसके पीछे की वजह फिल्म के बड़े और जरूरी हिस्सों की शूटिंग बताई गई थी। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में इस खबर को अफवाह बता दिया गया है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन(direction) में बनने वाली फिल्म लव एंड वॉर इसी साल दस्तक देने वाली है।
2026 में ही रिलीज होगी लव एंड वॉर
दरअसल, सोमवार को पिंकविला ने एक रिपोर्ट दी थी। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि लव एंड वॉर अगले साल 2027 में रिलीज होगी। क्योंकि डायरेक्टर को एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट करना है जिसमें एरियल की मदद ली जाएगी। इसके अलावा कुछ जरूरी सीन है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग जून तक तक खत्म होगी और उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। डायरेक्टर को प्रोडक्शन के काम में ज्यादा वक्त लग सकता है। लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र ने बताया है कि फिल्म लव एंड वॉर ट्रैक पर है और इसी साल रिलीज हो रही है।
गाने की शूटिंग हुई पूरी
HT ने अपने सूत्र की तरफ से कन्फर्म करते हुए बताया है कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की फिल्म इसी साल 2026 में रिलीज हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग सही तरीके से चल रही है। जरूरी सीन पहले ही शूट हो चुके हैं। संजय लीला भंसाली ने हाल में एक गाने की शूटिंग पूरी की है। अब ऑडियंस को बस रिलीज डेट के अनाउंस होने का इंतजार है।
लव एंड वॉर की रिलीज डेट
रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर, आलिया और विकी की फिल्म एक वॉर ड्रामा पर बेस्ड लव ट्रायंगल है। फिल्म की कहानी राज कपूर की फिल्म संगम से इंस्पायर्ड मानी गई है। पहले ये फिल्म 19 मार्च ईद के मौके पर दस्तक देने वाली थी। अब नई रिलीज डेट का इंतजार हो रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved