
डेस्क: भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और देव मीना (Dev Meena) को TTE ने ट्रेन (Train) से उतार दिया. ये घटना पनवेल रेलवे स्टेशन (Panvel Railway Station) की है, जहां इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रेन से टिकट को लेकर नहीं उतारा गया. बल्कि उतारे जाने की वजह उनके खेल के इक्वीपमेंट रहे. कुलदीप यादव और देव मीना दोनों मेंस पोल वॉल्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. देव मीना पोल वॉल्ट में भारत के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं तो वो वहीं कुलदीप यादव भी देश के टॉप के पोल वॉल्टरों में से एक हैं. लेकिन, इन दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ जो रेलवे ने किया वो निंदनीय है. उसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है.
भारत के दोनों पोल वॉल्टर ऑल इंडिया इंटर- यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर मैंगलोर से भोपाल जा रहे थे. सफर के दौरान इन दोनों ने अपने साथ पोल भी रखा हुआ था. पनवेल स्टेशन पर टिकट चेक करने आए TTE ने जब उनके साथ पोल देखी तो उन्होंने उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा. वो दोनों एथलीट ना सिर्फ ट्रेन से उतारे गए बल्कि उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछ-ताछ भी हुई. भारतीय पोल वोल्टर्स के साथ घटी घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
पोल की कीमत 2 लाख रुपये तक होती है. कुलदीप यादव और देव मीना ने बताया कि उन्होंने TTE को काफी समझाने की कोशिश की कि वो पोल उनके लिए कितनी अहमियत रखता है. मगर वो समझने को तैयार नहीं हुए. कुलदीप और मीना दोनों खिलाड़ियों ने TTE पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ ट्रेन से उतारा ही नहीं गया बल्कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी हुई. उनके मुताबिक वो लगभग 5 घंटे तक पनवेल रेलवे स्टेशन पर फंसे रहे.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved