img-fluid

जावेद अख्तर ने आदित्य धर को किया फोन, धुरंधर देखकर खुद ढूंढा नंबर और बोले-आपने कमाल कर दिया

January 21, 2026

नई दिल्ली । जावेद अख्तर(Javed Akhtar) ने बताया कि फिल्म धुरंधर(The film Dhurandhar) देखने के बाद उन्होंने आदित्य धर का नंबर ढूंढकर निकाला(Find Aditya Dhar’s number) और फिर उन्हें कॉल किया। जानिए जावेद अख्तर(Javed Akhtar) ने उन्हें कॉल करके क्या बातचीत की।

रणवीर सिंह(Ranveer Singh)  और (and) अक्षय खन्ना(Akshaye Khanna’s) की फिल्म(film)  ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस(‘Dhurandhar’ at the box office) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई(Record-breaking earnings) करने के बावजूद अभी तक सिनेमाघरों में डटी हुई है। मशहूर स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने फाइनली यह फिल्म देखी है और इसे देखने के बाद उन्होंने ‘धुरंधर’ के निर्देशक आदित्य धर को कॉल किया। लेकिन सवाल यह है कि उन्होंने आदित्य धर को फिल्म की तारीफ करने के लिए किया, फिल्म की बुराई करने के लिए किया, या फिर फिल्म के बारे में कोई ऐसा फीडबैक देने के लिए जिसे सुधारा जा सकता था?


  • फिल्म देखकर किया डायरेक्टर को कॉल
    धुरंधर देखने के बाद जावेद अख्तर इस फिल्म से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने खुद डायरेक्टर आदित्य धर का नंबर खोजकर निकाला और उन्हें इसके बारे में पॉजिटिव फीडबैक देने के लिए कॉल किया। अख्तर ने इसे एक बेहतरीन और बहुत ही शानदार तरीके से बनाई गई फिल्म बताया। जूम को दिए एक इंटरव्यू में धुरंधर की तारीफ करते हुए जावेद अख्तर कहा, “मैंने धुरंधर देखी, यह एक शानदार फिल्म है, बहुत अच्छे से बनी है। मैंने डायरेक्टर का नंबर ढूंढा और उन्हें फोन करके यह फिल्म बनाने के लिए बधाई दी। यह एक अच्छी फिल्म है, बहुत ही बढ़िया तरीके से बनी है।”

    जावेद अख्तर ने क्यों किया लिखने से मना
    जावेद अख्तर फिल्म बॉर्डर-2 को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वॉर मूवी के बारे में जावेद अख्तर ने इंडिया टुडे को बताया था कि उनसे विनती की गई थी कि वो ‘घर कब आओगे’ और ‘जाते हुए लम्हों’, गानों के लिरिक्स लिखने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इन गानों के लिरिक्स लिखने से इनकार कर दिया था। जावेद अख्तर ने कहा, “उन्होंने मुझसे फिल्म के लिए लिखने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मुझे सच में लगता है कि यह एक तरह की बौद्धिक और क्रएटिव दिवालियापन है। आपके पास एक पुराना गाना है जो अच्छा चला था।”

    Share:

  • MP के 11 जिलों में कटे होंठ और तालु के निशुल्क इलाज के लिए बच्चे ढूंढने की मुहिम शुरू

    Wed Jan 21 , 2026
    स्माइल ट्रेन इंडिया ने इंदौर में क्लेफ्ट जागरूकता वैन अभियान की शुरुआत की इंदौर। देश भर में 35000 बच्चे ऐसे हैं जो कटे फटे होंठ लेकर हर साल पैदा हो रहे हैं और उनकी जन्मजात दुर्गति के कारण परिवार जन या तो उन्हें त्याग देते है या फिर मां सहित घर से बाहर निकाल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved