
नई दिल्ली। कलर्स टीवी(Colors TV) पर शुरू हुआ सुपरनेचुरल शो नागिन 7 (supernatural show Naagin 7)हाल ही में शुरू हुआ है। शो के शुरू होने से पहले शो को लेकर काफी ट्रोलिंग (trolling)हुई थी, लेकिन शो जैसे ही शुरू हुआ लोगों को पसंद भी आया। टीआरपी लिस्ट( TRP list) में भी शो ने नंबर दो पर जगह बना ली। इस शो की सफलता का अंदाजा इस चीज से लगाया जा सकता है कि टीआरपी लिस्ट में नागिन 7 ने कभी नंबर 1 पर रहने वाले शो अनुपमा (show Anupama)को भी मात दी है। अब शो को लेकर एक खबर आई है। एकता कपूर (Ekta Kapoor)ने सीरियल के सेट पर फोन के इस्तेमाल पर बैन लगाया है।
एकता कपूर ने लिया कड़ा फैसला
indiaforums.com के मुताबिक, एकता कपूर ने शूटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि अब सेट पर क्रू के लोग या एक्टर्स फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
अभी तक शो से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर सेट की झलक, पिक्चर्स और शॉर्ट वीडियो अपडेट कर देते थे, लेकिन अब इस चीज पर अचानक रोक लगा दी है। अब फैंस को वो तस्वीरें और वीडियोज देखने को नहीं मिलेंगी।
सेट पर फोन बैन करने का क्यों लिया गया फैसला
पहले कई बार हो चुका है कि सीरियल में आनेवाले ट्विस्ट सोशल मीडिया पर लीक हो जाते हैं। ऐसे में फैंस के बीच शो के लिए उत्साह कम हो जाता है जिसका असर व्यूरशिप पर पड़ सकता है। इसलिए ये फैसला लिया गया है ताकि शो के किसी भी महत्वपूर्ण ट्विस्ट सोशल मीडिया पर लीक न हों।
लीड रोल में प्रियंका चाहर चौधरी
नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही हैं। प्रियंका चाहर चौधरी के साथ नमिक पॉल नजर आ रहे हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने शो के पहले एपिसोड में कैमियो किया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved