
साओ पाउलो. ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ फोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने आगामी ब्राजील-भारत बिजनेस फोरम के महत्व पर जोर दिया। यह फोरम लूला के भारत के राजकीय दौरे के दौरान आयोजित होगा और इसी अवसर पर नई दिल्ली में एपेक्स-ब्राजील कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा।
एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में राष्ट्रपति लूला ने बताया कि वह 19 से 21 फरवरी के बीच नई दिल्ली का राजकीय दौरा करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाना है।
राष्ट्रपति लूला ने लिखा, ‘आज मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। हमने 19 से 21 फरवरी के बीच नई दिल्ली में होने वाले मेरे राजकीय दौरे और द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा की। हमने ब्राजील-भारत बिजनेस फोरम के महत्व को रेखांकित किया, जो मेरी यात्रा के दौरान आयोजित होगा। इसी के साथ नई दिल्ली में एपेक्स कार्यालय का उद्घाटन भी होगा। हमने वैश्विक हालात पर भी विचार साझा किए और गाजा व दुनिया में शांति, बहुपक्षवाद और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति लूला से बातचीत के बाद कहा कि भारत और ब्राजील के बीच करीबी सहयोग ‘ग्लोबल साउथ’ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए बेहद अहम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह ब्रिक्स साझेदार ब्राजील के राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी की मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। हमारा करीबी सहयोग ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved