
नई दिल्ली। बॉर्डर 2(Border 2) सिनेमाघरों में रिलीज(Released in theaters) होने जा रही है। फिल्म 23 जनवरी(The film will be released on January 23rd) को बड़े पर्दे पर दस्तक(Making its debut on the big screen) देगी। फिल्म की रिलीज(Film release) से पहले सुनील शेट्टी ने वॉर्निंग दी है(Sunil Shetty has issued a warning) कि अगर कोई उनके बेटे पर पर्सनल अटैक करेगा(If someone makes a personal attack on their son) तो वो उसे छोड़ेंगे नहीं।
बॉर्डर 2 (Border 2) कल यानी 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है। वरुण धवन(Varun Dhawan) को लोगों ने ट्रोल किया। दावा किया गया कि वरुण धवन(Varun Dhawan) के खिलाफ निगेटिव पीआर चल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी को लेकर बात की। अहान शेट्टी भी बॉर्डर 2 का हिस्सा हैं। सुनील ने कहा कि अगर कोई उनके बेटे पर पर्सनल अटैक करेगा तो वो छोड़ेंगे नहीं।
ट्रोल्स को सुनील शेट्टी ने दी वॉर्निंग
एक मीडिया से खास बातचीत में बॉर्डर एक्टर सुनील शेट्टी(Border actor Sunil Shetty) ने कहा कि जब परिवार की बात आती है तब वो बिल्कुल अलग इंसान बन जाते हैं। जब अहान शेट्टी के करियर की बात होती है तो वो उन्हें खुद फैसला करने देते हैं लेकिन उनपर अगर कोई पर्सनल अटैक करेगा तो वो छोड़ेंगे नहीं। ट्रोलिंग और निगेटिव पब्लिसिटी को लेकर बात करते हुए सुनील ने कहा, “मैं छोडूंगा नहीं। मैं आपको चुनौती दूंगा। मैं आपको उस तरह से लूंगा जिस तरह से आप चाहते हैं क्योंकि मैं एक ईमानदार, साफ-सुथरा और निडर इंसान हूं।”
जब कठिन दौर से गुजरे सुनील शेट्टी के बेटे अहान
इसी बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के जीवन के उस फेज के बारे में बात की जब वो कठिन दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब अहान की पहली फिल्म (तड़प) फ्लॉप हुई, उनके जीवन और करियर में थोड़ा ब्रेक लग गया था। सुनील आगे कहा, “सब बोलते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है, काम तो बहुत ही मिलता है। लेकिन कहीं न कहीं अहान ने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है।”
बॉर्डर 2 में नजर आएंगे ये सितारे
बॉर्डर 2 की बात करें तो फिल्म में वकुण धवन, दिलजीत दोसांझ,अहान शेट्टी और सनी देओल अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। बॉर्डर 2 1997 में आई जेपी दत्ता की बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई थी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved