
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) में बर्फीले तूफान (Blizzards) की आहट से करीब 15 करोड़ लोगों में घबराहट की स्थिति है। यह तूफान इतना खतरनाक है कि अमेरिका के 15 राज्यों (15 states) में आपातकाल लागू कर दिया गया है। शनिवार सुबह उत्तर पश्चिमी टेक्सास और ओकलाहोमा सिटी में भारी बर्फबारी के साथ तूफान की शुरुआत हो गई है। इस तूफान के असर से अमेरिका के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, बर्फ, ओले और हिमपात होगा।
भारी बर्फबारी से नुकसान की आशंका
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने ओकलाहोमा से लेकर पूर्वोत्तर तक भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जहां सोमवार तक एक फुट से ज्यादा बर्फबारी की आशंका है।
इसके अलावा दक्षिणी मैदानों, मिसिसिपी घाटी, टेनेसी घाटी और दक्षिणपूर्व के इलाकों में भी भारी बर्फबारी, बारिश और ओले गिरने की आशंका है।
तूफान के कारण भारी मात्रा में बर्फ जमने की आशंका है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो सकती है। तूफान के चलते बिजली कटौती और भारी नुकसान की आशंका है। यही वजह है कि 15 राज्यों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित
तूफान का असर कई दिनों तक रहने की आशंका है, जिससे दैनिक जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बर्फीले तूफान के चलते टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक 2000 मील से अधिक का क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा।
तूफान के चलते अमेरिका में हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहेगा और 1800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। साथ ही जो उड़ानें संचालित भी हो रही हैं, उनमें देरी हो रही है। कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को फिर से शेड्यूल किया है। कुछ जगहों पर तूफान के चलते हवाई अड्डों को बंद करने की नौबत भी आ सकती है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved