img-fluid

कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी; अटकलों का बाजार गर्म

January 24, 2026

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी के सभी पदों के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उनके पार्टी छोड़ने की वजह फिलहाल साफ नहीं है लेकिन वे नाराज चल रहे थे। इस बीच अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसे चर्चा है कि वे फिर से बीएसपी का दामन थाम सकते हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी छोड़कर ही कांग्रेस में आए थे।


  • सूत्रों के मुताबिक नसीमुद्दीन सिद्दीकी कई बातों से नाराज थे। उन्हें ऐसे लगता था कि पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिला। कांग्रेस ने उनकी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया, इस तरह की बातें भी सामने आ रही हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि वे राज्यसभा में जाना चाहते थे लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया, उस वक्त भी उन्होंने नाराजगी जताई थी। हाल में राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर थे उस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी राहुल गांधी से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें को राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया। इस बात को लेकर भी वे नाराज थे।

    वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसी चर्चा है कि वे एक बार फिर से बीएसपी ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कि एक समय नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी के कद्दावर नेता माने जाते थे। बीएसपी चीफ मायावती के बेहद करीबी माना जाते थे और जब सूबे में बीएसपी की सरकार थी उस वक्त उनकी तूती बोलती थी।

    Share:

  • बांग्लादेश T20 विश्व कप से बाहर, नई टीम का भी आईसीसी ने किया ऐलान

    Sat Jan 24 , 2026
    डेस्क।  आईसीसी (ICC) ने आखिरकार वो ऐलान कर ही दिया, जिसका इंतजार पिछले कुछ घंटे से किया जा रहा है। बांग्लादेश​ क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 Word Cup) 2026 से बाहर हो गई है। इसका ऐलान आईसीसी की तरफ से कर दिया गया है। आईसीसी ने साथ ये भी बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved