
नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Mallikarjun Khadge and Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं (Wished the people of Uttar Pradesh on its Foundation Day) । उन्होंने इस अवसर पर शनिवार को प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को याद किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अपने समृद्ध और गौरवशाली आध्यात्मिक इतिहास से आलोकित, जहां भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, बाबा विश्वनाथ, संत कबीर और गुरु रैदास जैसे महान विभूतियों के पावन चरणों की स्मृतियां जुड़ी हैं, उस अद्वितीय गंगा जमुनी तहजीब के महासंगम उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिकों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह महान प्रदेश अनेक संतों, महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की पवित्र जन्मभूमि तथा कर्मभूमि रहा है। हम आप सभी के सुख समृद्धि और निरंतर प्रगति की मंगलकामना करते हैं।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत संगम, समृद्ध और गौरवशाली परंपराओं से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है यह प्रदेश सद्भाव और प्रगति के पथ पर आगे बढ़े।”
यूपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “नवाबों का शहर हो या ताज की चमक, उत्तर प्रदेश की मिट्टी की बात ही कुछ अलग है। संस्कृति, कला और तहजीब के इस संगम को हमारा सलाम। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक-ऐतिहासिक धरोहर और प्रेरणादायी अतीत से परिपूर्ण गंगा-जमुनी तहजीब के लिए पहचाना जाने वाला राज्य रहा है।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved