
इन्दौर। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र इंदौर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार देर रात बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) एवं डॉग स्क्वॉड की टीम ने क्षेत्रीय थाना स्टाफ के साथ शहर के प्रमुख मॉल, होटल एवं लॉज में सघन तलाशी अभियान चलाया।
बीडीएस डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा सेंट्रल मॉल सहित अन्य व्यावसायिक परिसरों में बारीकी से सर्चिंग की गई। इस दौरान मॉल परिसर के भीतर के साथ-साथ पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों की भी गहन जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध वस्तुओं, बैग एवं वाहनों की विशेष रूप से जांच की।
इस सर्चिंग अभियान के दौरान डीसीपी जोन-3 राजेश व्यास, एसीपी तुषार सिंह तथा थाना ग्वालटोली का संपूर्ण पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और पूरे अभियान की निगरानी करता रहा। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए हर एंट्री व एक्जिट प्वाइंट की जांच करवाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से शहर के सभी मॉल, होटल, लॉज, थिएटर एवं सार्वजनिक स्थलों पर इसी प्रकार की सघन चेकिंग की जा रही है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तत्काल पुलिस को दें तथा सुरक्षा जांच के दौरान सहयोग करें।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved