बड़ी खबर व्‍यापार

एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 451 करोड़ का शुद्व लाभ

नई दिल्ली। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने बताया कि वित्त वर्ष 2020 – 21 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढृकर 451 करोड़ रुपये रहा। गत वर्ष की समान अवधि में निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ने 425 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विभा पाडलकर ने आज एक बयान जारी कर कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल प्रीमियम संग्रह 10 प्रतिशत घटकर 5,863 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,536 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि बीती तिमाही के दौरान पहले साल का प्रीमियम संग्रह भी घटकर 1,021.83 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 1,326.58 करोड़ रुपये था। इसे नए कारोबार में मंदी का संकेत मिलता है।

विभा पाडलकर ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मृत्यु दर में किसी प्रतिकूल असर के संबंध में 41 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बुनियादी स्तर पर अब सुधार हो रहा है तथा कारोबार माह दर माह तेज होने लगा है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Jul 22 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.44, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया, बुधवार, 22 जुलाई 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]