
जम्मू: गणतंत्र दिवस के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. देश भर के अलग-अलग हिस्सों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है. खासतौर पर चर्चा एक्टिव आतंकवादी आबिद रमजान शेख के परिवार की रही. चोटीपोरा शोपियां का रहने वाला आतंकी जिसे A++ आतंकवादी कैटेगरी में रखा गया है. उसके पिता ने अपने घर पर ही राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है.
आतंकवादी आबिद रमजान शेख के पिता के राष्ट्रीय ध्वज फहराने की चर्चा इसलिए भी हो रही है. क्योंकि पिछले एक महीने से कश्मीर घाटी में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पिछले दिनों 8 जवान ग्रेनेड हमले में घायल भी हो गए थे.ऐसे समय में झंडा फहराने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
आतंकी आबिद लंबे समय से घाटी में एक्टिव बना हुआ है. दक्षिण कश्मीर की कई घटनाओं में वह सीधे तौर पर शामिल रहा है. यही वजह है कि उसे सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया गया है. सुरक्षा टीमें उसकी तलाश में लंबे समय से लगी हुई हैं. आतंकी के पिता की तरफ से झंडा फहराए जाने को एक अलग ही मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि सेना के अधिकारियों की तरफ से इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved