
नई दिल्ली। देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सोमवार को कर्तव्य पथ पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति चर्चा का विषय रही। पिछले साल अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से वह सार्वजनिक जीवन में काफी कम सक्रिय थे। इसी वजह से गणतंत्र दिवस परेड में उनकी उपस्थिति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर वे वीवीआईपी दीर्घा में बैठे दिखाई दिए।
परेड के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की आगे वाली लाइन में बैठे हुए दिखाई दिए। उन्होंने गर्मजोशी के साथ अन्य नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान वर्तमान उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और अन्य केंद्रीय मंत्री भी वहां मौजूद थे। धनखड़ ने पूरी परेड देखी और भारत की सांस्कृतिक और सैन्य ताकत की झांकियों पर तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।
गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जुलाई 2025 में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वे राजनीतिक हलचल से दूर थे। उनकी इस सार्वजनिक उपस्थिति ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें उनके पूरी तरह से एकांतवास में जाने की बात कही जा रही थी। राजनीतिक विश्लेषक इसे उनकी सार्वजनिक जीवन में वापसी के संकेत के तौर पर देख रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved