img-fluid

ICC ने बांग्लादेश के खेल पत्रकारों पर T20 WC मैच कवर करने से लगाई रोक

January 27, 2026

डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तो पहले ही बाहर की जा चुकी है, अब खबर है कि ICC ने उसके खेल पत्रकारों पर भी रोक लगा दी है. ICC ने बांग्लादेशी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को टूर्नामेंट के कवरेज के लिए एक्रीडेटेशन देने से मना कर दिया है. बड़ी बात ये है कि ऐसा सिर्फ भारत में होने वाले मुकाबले के लिए ही नहीं है, बल्कि जो मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, वो भी बांग्लादेश के पत्रकार कवर नहीं कर सकेंगे.

हालांकि, इस मसले पर ICC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन, ऐसी रिपोर्ट है कि बांग्लादेश के खेल पत्रकारों को भारत और श्रीलंका में होने वाले मुकाबले के कवरेज के लिए एक्रीडेटेशन देने से ICC ने इनकार कर दिया है.


  • इससे पहले बांग्लादेश की टीम को भारत में ना खेलने की अपनी जिद पर अड़े रहने के चलते ICC ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ICC ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से रिप्लेस किया है. ICC ने साफ किया कि टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी टीमों को निर्धारित स्थानों पर खेलना होगा. इस स्थिति में आईसीसी को बांग्लादेश को बाहर करने का कठोर कदम उठाना पड़ा है. ICC ने ऐलान करने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ईमेल भेजकर अपने फैसले की जानकारी दे दी थी.

    स्कॉटलैंड ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह लेगी और टूर्नामेंट में अपने मुकाबले उन्हीं तारीख को खेलती दिखेगी, जिस दिन बांग्लादेश के मुकाबले होने थे. स्कॉटलैंड की टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. उसके बाद 9 फरवरी को उसका सामना इटली से होगा. वहीं, 14 फरवरी को स्कॉटलैंड, इंग्लैंड से भिड़ेगी, जिसके बाद वो अपना आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ खेलती दिखेगी. स्कॉटलैंड का ये 7वां टी20 वर्ल्ड कप होगा.

    Share:

  • Bank Strike Today: Operations Halted, Know the Situation at Private Banks and Important Details

    Tue Jan 27 , 2026
    New Delhi. If you have any urgent banking work today, read this news before leaving for the branch, lest you arrive only to find it closed. The United Forum of Bank Unions (UFBU) has announced a nationwide strike on January 27, and this could directly impact banking operations. Due to this strike, services such as […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved