img-fluid

नाटो के हवाई हमले में 25 तालिबानी आतंकी मारे गए

July 22, 2020

कंधार । अफगानिस्तान में सोमवार रात नाटो के हवाई हमले में तालिबान के 25 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई, जिनमें 12 पाकिस्तानी हैं। कंधार पुलिस कमांड के प्रवक्ता जमाल बरकजई ने कहा कि जिन आतंकियों को तख्त-ए-पोल नगर में निशाना बनाया गया, वे जिले के थोरो क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों की चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद आतंकी अपने साथियों के कुछ शव वहीं छोड़ गए और दस्तावेजों से पता चला कि इन में से कम से कम 12 पाकिस्तानी थे। कंधार के पुलिस प्रमुख जनरल तदीन खान अखाजी ने भी मारे गए अफगान तालिबान के पाकिस्तानी सदस्यों की तस्वीरें और दस्तावेज ट्वीट के जरिये साझा किए।
पुलिस के अनुसार अर्गिस्तान क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों ने पांच, जबकि मारुफ जिले में सात आतंकियों को जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया। तालिबान ने इस हमले को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं नाटो ने भी इस मुद्दे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं दी है।
यह हमला ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में शांति समझौता हो चुका है। हालांकि शांति समझौते के बावजूद तालिबान हमले नहीं रोक रहा है।

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम धमाके में आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा, आतंकियों ने अबाद जिले में सेना के काफिले को निशाना बनाया। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ले ली है।

Share:

  • अमेरिका के शिकागो में फ्यूनरल होम के बाहर गोलीबारी

    Wed Jul 22 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका के शिकागो में गोलीबारी हुई है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ये गोलीबारी मंगलवार (स्थानीय समय) को W. 79th St. के 1000 ब्लॉक पर हुई है। शिकागो पुलिस के प्रवक्ता टॉम हैरम ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि कई लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved