img-fluid

विमान हादसे के बाद मलबे के ढेर में ऐसे हुई अजित पवार के शव की पहचान, ‘खास’ सीट और कलाई घड़ी बनी आधार

January 29, 2026

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) का कल बारामती (Baramati) के पास हुए एक भीषण विमान हादसे (plane crash) में निधन हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के शव की पहचान उनकी कलाई घड़ी और विमान में उनके बैठने की विशिष्ट जगह के आधार पर की गई।

कुछ चश्मदीदों ने भी दावा किया है कि अजित पवार की पहचान दुर्घटनास्थल पर उनकी कलाई घड़ी से की गई। जली हुई हालत में पड़े एक शव की ओर इशारा करते हुए वायरल वीडियो में यह कहा जा रहा है कि वह शव अजित पवार का है और पहचान उनकी घड़ी से हुई।

चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त लियरजेट विमान आग की चपेट में आ गया था और उसका मलबा बारामती हवाई अड्डे के टेबलटॉप रनवे के किनारे से महज 200 मीटर दूर बिखरा पड़ा था। जैसे ही हादसा हुआ, आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि अजित पवार समय के बहुत पाबंद थे और हमेशा कलाई घड़ी पहनते थे और उसी के आधार पर पहचान की गई।


  • गौरतलब है कि कलाई घड़ी राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का चुनाव चिह्न भी है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जले हुए शव की कलाई पर बंधी घड़ी दिखाते हुए मृतक के अजित पवार होने का दावा करता नजर आता है।

    पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP), संदीप सिंह गिल ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को जानकारी देते हुए बताया- हमारी टीम ने दुर्घटनास्थल से बरामद सभी शवों का बारीकी से निरीक्षण किया। हमने उपमुख्यमंत्री के शव की पहचान उनकी कलाई घड़ी का अध्ययन करके की, जिससे पुलिसकर्मी पहले से परिचित थे। इसके अलावा, वह इस तरह के विमान में उड़ान भरते समय हमेशा एक विशेष सीट पर बैठते थे। दुर्घटना के बाद शव जिस स्थिति और स्थान पर पाया गया, उसका विश्लेषण करने के बाद हमारी टीम ने पुष्टि की कि यह अजित पवार का ही शव है। हालांकि, औपचारिक पुष्टि के लिए हमने डीएनए टेस्ट के लिए भी नमूने लिए हैं।

    बताया गया है कि 16 साल पुराने इस विमान का संचालन वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही थी। विमान बारामती के अनियंत्रित (अनकंट्रोल्ड) हवाई अड्डे पर दूसरी बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अजित पवार ने सुबह मुंबई से उड़ान भरी थी और उन्हें 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए पुणे जिले में एक दिन में चार रैलियों को संबोधित करना था।

    इस हादसे में अन्य मृतकों की पहचान कैप्टन सुमित कपूर (लगभग 15,000 घंटे का उड़ान अनुभव), को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक (करीब 1,500 घंटे का अनुभव), पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) विदिप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के रूप में की गई है। हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की एक विशेष टीम बुधवार शाम को घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जांच टीम विमान के मलबे, उड़ान डेटा और परिचालन परिस्थितियों की गहन पड़ताल कर रही है।

    Share:

  • Weather: पहाड़ों पर हिमस्खलन, मैदान में बारिश-ओलावृष्टि से गिरा पारा; सर्द हवाओं से दिल्ली में ठिठुरन

    Thu Jan 29 , 2026
    नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम (Northwest) भारत (India) में मौसम खराब बना हुआ है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है जिसकी जद में आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई मवेशियों की जान चली गई। पहाड़ों पर हिमपात भी लगातार जारी है, इससे सैलानियों के चेहरे तो खिले हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved