
हल्द्वानी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में बिजली बिल (Electricity Bill) को लेकर एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। राजकीय प्राथमिक स्कूल देवलचौड़ (Government Primary School Devalchaud.) को मिले बिजली बिल की राशि मात्र 15,296 रुपये थी, लेकिन विभाग ने 93,151 रुपये की रकम का बिल जमा कर दिया। शिक्षक इस मामले पर सोशल मीडिया में सवाल उठा रहे हैं।
93 हजार रुपये कर लिए जमा
जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हाल ही में बिजली का बिल प्राप्त हुआ। इसमें बकाया राशि 15 हजार 296 रुपये बताई गई थी। वहीं बीआरसी की ओर से 93,151 रुपये का भुगतान कर दिया गया।
शिक्षकों ने बताया कि कुछ स्कूलों में बिजली और पानी के बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है। कुछ स्कूलों में अतिरिक्त रकम जमा की जा रही है। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि कुछ स्कूलों का एक साथ बिजली बिल जमा किया गया लेकिन कुछ शिक्षकों ने इसे एक स्कूल का बिल बता कर प्रचारित कर दिया। वहीं जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved