
वॉशिंगटन/तेहरान. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बयान में चेतावनी दी कि अमेरिका (US) का एक विशाल नौसैनिक बेड़ा ईरान (Iran) की तरफ बढ़ रहा है। ट्रंप ने दावा किया कि यह नौसैनिक बेड़ा वेनेजुएला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि ईरान समझौता करना चाहता है। हालांकि इस बारे में ट्रंप ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। ईरान ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि वे भी बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है।
ट्रंप ने ईरान को दी धमकी
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘ईरान की तरफ बढ़ रहा नौसैनिक बेड़ा, वेनेजुएला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है और यह तेजी से, पूरी शक्ति से और उत्साह और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा है।’ ईरान में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इन विरोध प्रदर्शनों में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं। अमेरिका ने ईरान पर हमले की धमकी दी है और अपना नौसैनिक बेड़ा ईरान की तरफ रवाना कर दिया है। बुधवार को भी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर भयावह हमले करने की चेतावनी दी थी, जिस पर ईरान ने भी पलटवार की धमकी दी।
ईरान ने कहा- बातचीत के लिए तैयार, लेकिन उसी तरह युद्ध के लिए भी तैयार
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शुक्रवार को कहा, अमेरिका के साथ तनाव कम करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन वाशिंगटन के साथ बातचीत के लिए अभी कोई ठोस योजना अभी नहीं है।
अराघची ने इस्तांबुल में तुर्किए के विदेश मंत्री हाकान फिदान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान की अमेरिकियों से मिलने की कोई योजना नहीं है।
अराघची ने कहा, ‘हम निष्पक्ष और न्यायसंगत बातचीत के लिए तैयार हैं। ऐसी बातचीत के लिए, सबसे पहले बातचीत के तरीके और बातचीत की जगह, और बातचीत के विषय के बारे में इंतजाम किए जाने चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान, जिस तरह बातचीत के लिए तैयार है, उसी तरह वह युद्ध के लिए भी तैयार है।’
अमेरिकी सेना ने USS अब्राहम लिंकन और कई गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को पश्चिम एशिया भेज दिया है, लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के खिलाफ सेना का इस्तेमाल करेंगे या नहीं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने शुक्रवार को कहा कि USS अब्राहम लिंकन अरब सागर में पहुंच गया है।
तुर्किए ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है, और चेतावनी दी है कि ऐसी कार्रवाई से इलाके में अस्थिरता पैदा होगी। तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ फोन पर बात की और इस बातचीत में ईरान और अमेरिका के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved